पाकिस्तान के लिए बड़ी खबर हुआ X बैन, कोर्ट ने एक हफ्ते में फैसला वापस लेने का दिया आदेश

अब पाकिस्तान के लोग X यानि ट्विटर का उपयोग नहीं कर पाएंगे. पाकिस्तान सरकार ने X को अपने यहाँ बैन कर दिया है. पाकिस्तान सरकार ने इसका माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर बैन को लेकर पहले भी आदेश जारी किया था. यहां जानें कि आखिर क्यों पाकिस्तान में X को बैन किया गया है.

पाकिस्तान ने Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को बैन कर दिया है. पाकिस्तान सरकार द्वारा सुरक्षा चिताओं का हवाला देते हुए फरवरी में ही X के बैन को लेकर लेकर आदेश दिया गया था. लेकिन पाकिस्तान सरकार ने अब ऑफिशियली इस बैन को कंफर्म कर दिया है.

हालांकि पाकिस्तान के Sindh High Court ने सरकार को Elon Musk के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर लगे बैन को रद्द करने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार को एक हफ्ते के अंदर अपना बैन हटाने को कहा.

पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा का दिया हवाला

पाकिस्तान सरकार द्वारा कोर्ट में दायर किए गए हलफनामे के मुताबिक, X प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के संबंध में नेशनल सिक्योरिटी की चिंताओं को दूर करने में X की विफलता के कारण बैन लगाना जरूरी हो गया है. फिलहाल X की तरफ से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

फरवरी 2024 से पाकिस्तान में नहीं चल रहा ‘X’

इस साल फरवरी में कई पाकिस्तानी यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X उपयोग नहीं कर पाने की समस्या को साझा की थी. यानी इस साल फरवरी 2024 से X नहीं चल रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में फरवरी 2024 से ही ट्विटर काम नहीं कर रहा है. पाकिस्तान में लगाया गया ये बैन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लंबे समय से सस्पेंड रहने को कंफर्म करता है. कई यूजर्स ने भी VPN के जरिए X पर लगे बैन को कंफर्म किया है.

क्या है मामला

दरअसल पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव किए गए थे. इसके तहत पाकिस्तान सरकार द्वारा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया गया था. वोटिंग वाले दिन पाकिस्तान में पूरा दिन इंटरनेट सर्विस को भी बंद कर दिया गया था. हालांकि, चुनाव के बाद कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वापस वैसे ही काम करने लगे. लेकिन यूजर्स X को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे.

ऐसे में पाकिस्तान के Sindh High Court ने, टेलीकॉम ऑथोरिटी को X प्लेटफॉर्म की सर्विस रिस्टोर करने का आदेश दिया था, लेकिन सरकार द्वारा X की सर्विस को दोबारा रिस्टोर नहीं किया गया. अब सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर करके X को नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा बताया है.

यह भी पढ़े:

अगर आपके भी Voter Card पर गलत नाम छप गया है, तो उसको ऐसे कर सकते है ठीक