बाइडन ने माइली से द्विपक्षीय संबंधों की निरंतरता पर चर्चा की

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अर्जेंटीना के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जेवियर माइली से टेलीफोन पर बात की और दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को जारी रखने के महत्व पर चर्चा की।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक श्री बाइडेन और श्री माइली ने आर्थिक मुद्दों, क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय सहयोग और साझा प्राथमिकताओं पर अमेरिका और अर्जेंटीना के बीच मजबूत संबंधों को जारी रखने के महत्व पर चर्चा की।

बयान में कहा गया है कि श्री बाइडेन ने श्री माइली को उनके चुनाव के लिए बधाई दी और अर्जेंटीना के लोकतांत्रिक संस्थानों की ताकत के प्रमाण के रूप में चुनावी प्रक्रिया की सराहना की।

गौरतलब है कि दक्षिणपंथी उदारवादी नेता श्री माइली ने अर्जेंटीना में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। उनका आधिकारिक तौर पर 10 दिसंबर को पदभार ग्रहण करने का कार्यक्रम है। वह अमेरिकी डॉलर के लिए राष्ट्रीय मुद्रा को त्यागने तथा इज़राइल और अमेरिका के साथ उन्मुख विदेश नीति की वकालत करते हैं। वह ब्रिक्स में शामिल होने के भी खिलाफ हैं।