हो जाएं सतर्क अगर एक ही जगह बैठकर डेस्क पर घंटों करते हैं काम

बहुत से लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। घंटों तक लगातार एक ही जगह बैठकर काम करना हमारी सेहत के लिए सही नहीं है। लंबे समय तक डेस्क वर्क करने से शरीर को काफी नुकसान हो सकता है। मोटापा, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, कॉलेस्ट्रोल और ऑस्टियेपरोसिस जैसी घातक बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी मामूली बातें जिसे ध्यान में रखकर आप इन बीमारियों को अपने से दूर रख सकते हैं:

कैसी होनी चाहिए बैठनी की जगह?
कुर्सी पर बैठकर घंटों तक लंबी शिफ्ट करना कमर और गर्दन के लिए अच्छा नहीं है। इसके लिए अगर आप स्टैंडिंग टेबल या ऊंची हाइट वाले किसी टेबल या काउंटर का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा। इससे आपको शुरुआत में थोड़ी परेशानी जरूर होगी। लेकिन, ये एक बेहतरीन विकल्प है।

 

एक्सरसाइज बॉल है अच्छा विकल्प
आपने अक्सर जिम या फिटनेस सेंटर में लोगों को एक्सरसाइज बॉल पर बैठे देखा होगा। इस बॉल का इस्तेमाल जिम से बाहर घर पर काम करते हुए भी किया जा सकता है। घंटों की लंबी शिफ्ट के बीच काम करते हुए इस बॉल का इस्तेमाल आपके लिए बड़ा फायेदमंद साबित हो सकता है। कुर्सी पर बैठने के बजाय इस बॉल का इस्तेमाल आपके बॉडी पोश्चर, कोर मसल और पेल्विक स्टैब्लिटी को सुधारने का काम कर सकता है।

काम के बीच ब्रेक है जरूरी
काम चाहे घर से करना हो या फिर ऑफिस से, बीच में ब्रेक लेना कभी न भूलें। फोन अटेंड या पानी की बॉटल भरने के बहाने हर 45 मिनट में थोड़ा चलने की आदत बनाएं। इस ब्रेक में स्ट्रेचिंग, वॉकिंग और मार्चिंग जैसी कई आसान सी एक्सरसाइज भी कर सकते हैं।

 

बॉडी पॉश्चर का रखें ध्यान
काम करते वक्त अपने सिटिंग पोश्चर को जरूर ध्यान में रखना चाहिए। कुर्सी पर बैठते वक्त रीढ़ की हड्डी सीधी होनी चाहिए और कंधे पीछे की तरफ उठे होने चाहिए। साथ ही जमीन पर पंजा पूरा लगना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो पैरों के नीचे किसी छोटे स्टूल का सहारा भी ले सकते हैं।

दिल की सेहत के लिए अपनाएं ये तरीका
अक्सर लंबी शिफ्ट में काम करने से हम फिजिकली एक्टिव नहीं रह पाते हैं। 8-9 घंटे की लंबी शिफ्ट के बाद हमारी फिजिकल एक्टिविटी शून्य हो जाती है, जिससे दिल की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए दिल का ख्याल रखने के लिए रोजाना करीब एक घंटा लो इंटेंसिटी कार्डियोवस्क्युलर ट्रेनिंग करें। अपनी आदतों में थोड़ा बदलाव कर लिफ्ट की बजाए सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। आस-पास किसी काम से जाने के लिए वाहन की बजाए पैदल चलने की आदत डालें।

भरपूर नींद और पानी
अपने स्लीपिंग पैटर्न का ध्यान रखना भी जरूरी है। रोजाना करीब 6-8 घंटे की पर्याप्त नींद लें। इसके अलावा बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीएं। सर्दी के मौसम में वैसे भी डीहाइड्रेशन का खतरा काफी बढ़ जाता है। ये दोनों ही चीजें हमारी बॉडी की सही फंक्शनिंग के लिए बहुत जरूरी है।

 

बॉडी को दें भरपूर पोषण
काम को बेहतर ढंग से करने के लिए एनर्जी का होना बहुत जरूरी है। वर्क फ्रॉम होम है तो आप खाने पर बेहतर तरीके से ध्यान दे सकते हैं। इसलिए खाने में सिर्फ हेल्दी चीजें खाने की आदत डालें। अपनी डाइट में प्रोटीन, नैचुरल फैट और बॉडी को एनर्जी देने वाले कार्बोहाइड्रेट की चीजों को शामिल करें। इसके साथ ही रोज आप हरी पत्तेदार सब्जियां और फाइबर वाले फ्रूट भी खाएं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आप एक्टिव रहकर अपना काम कर सकते हैं। अगर आप सेहतमंद रहेंगे तो आपका हर काम अच्छा होगा और वर्क परफॉर्मेंस भी अच्छा रहेगा।

जानिए किन लोगो के लिए बैंगन का सेवन सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक