Bade Miyan Chote Miyan के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने तोड़ी चुप्पी, अजय देवगन की फिल्म Maidaan को लेकर कही ये बात

ईद के मौके पर दो बड़ी फिल्में Bade Miyan Chote Miyan और Maidaan बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान बहुत पहले कर दिया गया था। वहीं अब अजय देवगन ने कुछ दिनों पहले मैदान की रिलीज की घोषणा भी ईद पर कर दी। ऐसे में अब 2024 की सबसे बड़ी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर होने वाला है।’ इस क्लैश पर अब बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर Ali Abbas Zafar ने चुप्पी तोड़ी है।

Ali Abbas Zafar ने कहा Maidaan से नहीं कोई खतरा

Bade Miyan Chote Miyan के डायरेक्टर अपनी फिल्म को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं। उनका मानना है कि ईद एक लॉन्ग वीकेंड होने वाला है। ऐसे में Bade Miyan Chote Miyan और दूसरी फिल्में आराम से कमाई कर सकती हैं। पिंकविला के साथ बातचीत में Ali Abbas Zafar ने कहा, “मैं सभी से रिक्वेस्ट करूंगा कि जब भी आपके पास समय हो तो प्लीज Maidaan और Bade Miyan Chote Miyan देखने जाएं। ये एक लंबा वीकेंड है, दो फिल्में एक साथ रिलीज हो सकती हैं।”

अली अब्बास जफर नेगेटिविटी से किया इनकार

अली अब्बास ने कहा, “मुझे लगता है कि ये दो बहुत अलग फिल्में हैं और दोनों फिल्में दर्शकों को बहुत ही बेहतरीन अनुभव देंगी। इसलिए प्लीज इस ईद पर जाकर इसे देखें। अली अब्बास जफर ने बड़े मियां छोटे मियां और मैदान के क्लैश को लेकर किसी भी तरह की नेगेटिविटी से इनकार किया। उन्होंने अजय देवगन की फिल्म की भी तारीफ की।”

Maidaan की तारीफ

सुल्तान डायरेक्टर ने कहा, “Amit (मैदान निर्देशक) एक बहुत अच्छे फिल्म निर्माता हैं और मैदान के ट्रेलर से ऐसा लगता है कि ये एक खूबसूरत आत्मा वाली खूबसूरत कहानी है। अजय सर बहुत ही टैलेंटेड इंसान हैं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”

कब होगा क्लैश ?

बड़े मियां छोटे मियां का प्रोडक्शन जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा ने किया है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदारों में हैं। वहीं, मैदान एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो फुटबॉल के दिग्गज सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है। दोनों फिल्म 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होंगी।

यह भी पढ़ें-

गर्भावस्था के दौरान भूल से भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां!