Akshay और Tiger की फिल्म ‘Bade Miyan Chhote Miyan’ ईद पर रिलीज हुई. ‘Maidan’ से क्लैश होने के बावजूद भी फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की थी, लेकिन उसके बाद कमाई में भारी गिरावट आ गई. हालांकि, फर्स्ट वीकेंड पर ‘Bade Miyan Chhote Miyan’ के कलेक्शन में तेजी दिखी है, लेकिन कलेक्शन सिंगल डिजिट में हो रहा है. जानिए संडे को दोनों फिल्मों ने कितने करोड़ का व्यापर किया है.
‘Bade Miyan Chhote Miyan’ फुल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दर्शको का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने पहले दिन 15.65 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई आधी हो गई थी, यानी सिर्फ 7.6 करोड़ कमाई हुई. वहीं, तीसरे दिन ‘Bade Miyan Chhote Miyan’ ने 8.5 करोड़ का व्यापर किया. फिल्म ने चौथे दिन देशभर में 9 करोड़ रुपये का व्यापर किया है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद फिल्म की कमाई में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. ऐसे में ‘Bade Miyan Chhote Miyan’ चार दिनों में देशभर में 40.75 करोड़ का व्यापर कर पाई है.
रोजाना सिंगल डिजिट में कमाई कर रही ‘Maidan’
Ajay Devgan की फिल्म ‘Maidan’ की क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक ने तारीफ की है. इसके बावजूद भी फिल्म की ओपनिंग अच्छी नहीं रही. शुरुआत से ही मूवी सिंगल डिजिट में कलेक्शन कर रही है. रिपोर्ट की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का खाता 7.1 करोड़ से खुला था. दूसरे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़, तीसरे दिन 5.75 करोड़ का व्यापर किया. वहीं, चौथे दिन ‘Maidan’ ने 6.25 का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म की अब तक टोटल कमाई 21.85 करोड़ हो पाई है.
बताते चलें कि ‘Bade Miyan Chhote Miyan’ का डायरेक्शन Ali Abbas Zafar ने किया है. इसमें Alaya F, Sonakshi Sinha और Manushi Chhillar ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं, ‘Maidan’ फुटबॉल कोच Syed Abdul Rahim की बायोपिक है, जिसमें Ajay Devgan ने लीड रोल निभाया है. Priyamani और Gajraj Rao भी फिल्म का हिस्सा हैं. ‘Maidan’ का डायरेक्शन Amit Ravindranath Sharma ने किया है. इसमें म्यूजिक AR Rahman का है.
यह भी पढ़े: