सिडनी शहर में स्थित शॉपिंग सेंटर में 5 महिलाओं और एक बच्चे की चाकू मारकर हत्या करने वाले शख्स को पुलिस ने मारी गोली

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित एक शॉपिंग सेंटर में 5 महिलाओं और एक बच्चे की चाकू मारकर हत्या करने वाले शख्स की पुलिस ने आखिरकार पहचान कर ही ली. सोशल मीडिया पर इस हमलावर शख्स को कई लोग मुस्लिम तो कई यहूदी बता रहे थे. हालांकि पुलिस ने यह पता लगा लिया है कि इस हमलावर का नाम Joel Cauchi है, जो मानसिक रूप से बीमार था. मॉल में खूनखराबा मचा रहे Joel को एक पुलिस अधिकारी ने गोली मार दी थी.

‘मॉल में हुआ हमला कोई आतंकी वारदात नहीं’

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने उसकी पहचान बताते हुए बताया कि 40 वर्षीय Joel Cauchi शहर के विश्व प्रसिद्ध बॉन्डी बीच के पास स्थित बॉन्डी जंक्शन में वेस्टफील्ड शॉपिंग सेंटर पर शनिवार दोपहर के हमले के लिए जिम्मेदार था. एनएसडब्ल्यू के सहायक पुलिस आयुक्त Anthony Cook ने रविवार को एक मीडिया सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि Joel Cauchi अभी तक अज्ञात मानसिक मानसिक बीमारियों से पीड़ित है और पुलिस जांचकर्ता इस हमले को आतंकवाद से संबंधित नहीं मान रहे हैं.

Anthony Cook आगे कहा, ‘हम अपराधी की प्रोफाइलिंग पर काम करना जारी रख रहे हैं, लेकिन इस स्तर पर हमें स्पष्ट रूप से ऐसा प्रतीत होगा कि यह व्यक्ति के मानसिक बीमारी से संबंधित है.’ उन्होंने कहा, ‘अभी भी, हमें कोई जानकारी नहीं मिली है, कोई सबूत नहीं मिला है, कोई खुफिया जानकारी नहीं मिली है जो यह बताए कि यह किसी विशेष प्रेरणा या विचारधारा से प्रेरित हमला था.’

Joel Cauchi ने बॉन्डी जंक्शन मॉल में मचाया खूनखराबा

न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, सिडनी में वेस्टफील्ड के एक बड़े शॉपिंग सेंटर – बॉन्डी जंक्शन में स्थानीय समयानुसार शनिवार लगभग 3.30 बजे कई लोगों को चाकू मारे जाने की रिपोर्ट के बाद आपातकालीन सेवाओं को लगाया गया.

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘पूर्वी उपनगर पुलिस क्षेत्र कमान से जुड़े एक अधिकारी पर भी हमलावर ने चाकू से हमला करने की कोशिश की. अधिकारी ने उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.’ बाद में इस बात की पुष्टि हुई कि उस व्यक्ति को गोली मारे जाने से पहले उसने छह लोगों पर जानलेवा हमला किया था. स्थानीय मीडिया ने बताया कि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के Prime Minister Anthony Albanese ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मुझे एएफपी ने बॉन्डी जंक्शन पर विनाशकारी घटनाओं के बारे में जानकारी दी है. दुखद रूप से, कई लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है और मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके प्रियजनों के साथ हैं.’ अल्बनीज़ ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘हमारा दिल उन घायलों के साथ है और हम तत्काल कार्रवाई के लिए बहादुर पुलिस को सलाम करते हैं.’

यह भी पढ़े:

सभी फ़ोन यूजर्स को जल्द लगने वाला है बड़ा झटका, चुनाव के तुरंत बाद सभी रिचार्ज प्लान हो सकते हैं महंगे