फिल्म ‘मैदान’ को मिला रविवार का फायदा, जानिए चौथे दिन फिल्म ने कितने का किया बिज़नेस

Ajay Devgan और Priyamani की फिल्म ‘Maidan’ ईद के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा-खासा रिस्पॉन्स भी मिला। फिल्म देखने के बाद दर्शको ने Ajay Devgan के अभिनय की भी खूब तारीफ की इसी कारण बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी चल रही है।

हालांकि, ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत के बाद भी Amit Sharma के निर्देशन में बनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म अब हर दिन अच्छी कमाई कर रही है। रविवार को इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है। चलिए जानते हैं फिल्म ने रविवार को कितने नोट छापे हैं।

‘Maidan’ को वीकेंड का हुआ फायदा

आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के भी कई सितारों ने ‘Maidan’ का रिव्यू किया था और Ajay Devgan की तारीफ की थी। इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला है। ऐसे में यह अब बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 7 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की थी।

इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये का व्यापर किया। शनिवार को Maidanने 5.75 करोड़ रुपये कमाए और अब रविवार को भी इसने ऊंची छलांग लगाई है। ‘Maidan’ ने रिलीज के चौथे दिन 6.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में इसकी टोटल कमाई 21.85 करोड़ रुपये की हो गई है। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, सुबह तक इनमें बदलाव भी हो सकता है।

Akshay-Tigerकी फिल्म Bade Miyan Chhote Miyan से हुआ सामना

बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर Ajay Devgan स्टारर ‘Maidan का सामना अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘Bade Miyan Chhote Miyan’ से हुआ है। उनकी ये मूवी भी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आई है।

यह भी पढ़े:

इस दाल का सेवन करने से और भी ज्यादा बढ़ सकती है यूरिक एसिड की परेशानी