7,000mAh की शानदार बैटरी और 8GB रैम, जानें परफॉरमेंस में कैसा है ये P40PLUS फोन

2023 में Itel P40 Plus (P40PLUS) स्मार्टफोन पेश किया गया था। यह 4 जीबी रैम चिप, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और यूनिसोक टाइगर टी606 चिपसेट से लैस है। ये स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन है और 4G नेटवर्क से लैस आता है।

हमंने इस फोन को करीब एक हफ्ते तक इस्तेमाल किया है और अब जाकर आपके लिए रिव्यु लेकर आए हैं। आइए डिटेल से जानते हैं आईटेल पी40 प्लस के खास फीचर्स और खासियतों के बारे में।

Itel P40 Plus की कीमत भारत में सिर्फ 8,098 रुपये है। Amazon.in आईटेल P40 प्लस को मात्र 8,098 रुपये में ऑफर कर रहा है। यह Itel P40 Plus 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला बेस मॉडल है। यह फोर्स ब्लैक और आइस सियान में आता है।

Itel P40 Plus की खूबियां
डिस्प्ले: आईटेल P40 में 90Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल कटआउट और नैरो बेजल्स के साथ 6.82-इंच IPS HD+ डिस्प्ले।
प्रोसेसर: हैंडसेट Unisoc T606 चिपसेट से लैस।
रैम और स्टोरेज: फोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट।
कैमरा: 13MP का प्राइमरी कैमरा और VGA सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा।
ओएस: एंड्रॉइड 13.
अन्य: सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट
बैटरी: आईटेल P40+ में 7,000mAh की शानदार बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Itel P40 Plus की डिजाइन
P40 Plus स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करें तो ये फोन काफी बड़ा दिखता है। जब आप फोन को हाथ में पकड़ते हो तो आपको ये फील होता है कि आपने कोई महंगा फोन पकड़ा हुआ है। इसकी डिजाइन काफी प्रीमियम दी गई है। ये फोन दो कलर ऑप्शन Force Black, Ice Cyan में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हमें जो फोन रिव्यु के लिए मिला है वो Ice Cyan कलर में मिला है।

Itel P40 Plus की डिस्प्ले
आईटेल P40 में 90Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल कटआउट और नैरो बेजल्स के साथ 6.82-इंच IPS HD+ डिस्प्ले देखने को मिलती है। फोन की डिस्प्ले काफी ब्राइट है हमने इसे धूप में भी इस्तेमाल करके देखा हमने कोई दिक्क्त नहीं हुई। इसके कलर काफी ज्यादा नेचुरल निकल कर आते हैं। वीडियो देखते समय आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होता है। फोन का इस्तेमाल यूट्यूब वीडियो देखने के लिए कर सकते हैं।

Itel P40 Plus का कैमरा
आईटेल पी40 प्लस स्मार्टफोन के ऑटोफोकस-सक्षम कैमरे का मतलब है कि आप आसानी से क्लियर तस्वीरें ले सकते हैं। P40 प्लस में पीछे की तरफ एक एलईडी फ्लैश है, जो अच्छी रोशनी वाली तस्वीरें क्लिक करता है और यूजर्स को किसी भी रोशनी की अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम बनाता है। आईटेल पी40 प्लस का फ्रंट-फेसिंग कैमरा यूजर्स के लिए सेल्फी निकाल कर लाता है। इस बजट में आपको ठीक-ठाक इमेज क्वालिटी मिल जाती है। यह बेहतर रोशनी में अच्छी इमेज क्लिक कर लेता है।

Itel P40 Plus की बैटरी
Itel P40 Plus में 7000 एमएएच बैटरी दी गई है। मैंने इसे पूरे दिन टेक्स्टिंग और म्यूजिक स्ट्रीमिंग जैसे काम किया तो बैटरी 14 घंटे तक आराम से चली। वीडियो देखने और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर बैटरी ठीक-ठाक बैकअप दे देती है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज में 18 दिन का स्टैंडबाई टाइम और 41 घंटे का कालिंग बैकअप मिलता है।

हमारा फैसला
अगर आप एक बजट स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं और आपका बजट 9 हजार रुपये तक है तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं। इसमें आपको बैलेंस कैमरा, अच्छा बैटरी बैकअप और अच्छी डिस्प्ले मिल जाती है। अगर आप सिर्फ गेमिंग के लिये फोन लेना चाहते हैं तो मैं आपको सलाह नहीं दूंगा। ज्यादा वीडियो देखने वाले यूजर और सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले यूजर के लिये ये परफेक्ट फोन है। आप इस फोन को अपने पैरेंट को गिफ्ट कर सकते हैं।

यह भी पढे –

छोटी उम्र के बच्चों को भी आ रहा हार्ट अटैक, आखिर क्या है कारण,जानिए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *