कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण महामहोत्सव 16 अप्रैल को, सरसंघचालक डॉ. भागवत भी होंगे शामिल

मध्य प्रदेश के दमोह जिला स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुंडलपुर में दिगम्बर जैनाचार्य विद्यासागर महाराज की परम्परा में नए आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सव की तारीख तय हो गई है।आगामी 16 अप्रैल को आयोजित इस महामहोत्सव में देश-विदेश से जैन धर्मावलंबी शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत इसमें उपस्थित रहेंगे। एक प्रतिनिधिमंडल ने नागपुर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।

महामहोत्सव समिति के प्रशासनिक संयोजक रवीन्द्र जैन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिगम्बर जैनाचार्य विद्यासागर महाराज की परम्परा में नए आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सव आगामी 16 अप्रैल को आयोजित होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह आयोजन बड़े बाबा देवाधिदेव आदिनाथ भगवान के चरण सान्निध्य में होगा। मुनि संघ और आर्यिका संघ लगातार कुंडलपुर पहुंच रहे हैं।

जैन ने बताया कि भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष जैन पेंडारी के नेतृत्व में जैन समाज का प्रतिनिधिमंडल नागपुर में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत से मिला। सरसंघचालक ने महोत्सव में आने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रतिनिधिमंडल में महोत्सव की सह-संयोजक डॉ. सुधा मलैया, कुंडलपुर कमेटी के महासचिव आरके जैन, सिद्धार्थ मलैया, स्वतंत्र जैन खिमलासा, प्रभात सेठ, ललित जैन उपस्थित रहे।