कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान, जिसे सही तरीके से हैंडल न किया जाए और उसके उपयोग में लापरवाही की जाए, तो उसमें प्रॉब्लम आ सकती है और ब्लास्ट भी हो सकता है. ऐसा ही घरों में धड़ल्ले से उपयोग हो रहे AC के साथ भी हो सकता है. जरूरी है कि एयर कंडीशनर लगवाते समय सभी जरूरी चीजों का ध्यान रखें, वरना ये समस्या का कारण बन सकता है.
ज्यादातर सेकेंड हैंड एयर कंडीशनर उपयोग करते हुए, पुराना AC उपयोग करते हुए और किराए का एसी उपयोग करते हुए आगजानी की घटनाएं सुनने को मिलती हैं. अब तक आपने भी ऐसे कई मामलों के बारे में सुना और देखा होगा, जिनमें AC की वजह से बड़े हादसे हुए होंगे. लेकिन समय रहते कुछ सावधानियां बरती जाएं तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है.
AC में ब्लास्ट का कारण और बचाव
AC हमारी जिंदगी का बहुत ही जरूरी पार्ट बन गया हैं, खासकर गर्मियों में. लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC में भी ब्लास्ट का खतरा हो सकता है? यह दुर्लभ घटना है, लेकिन ये जानना जरूरी है कि ऐसा कैसे हो सकता है और इसे कैसे रोका जा सकता है.
एयर कंडीशनर में ब्लास्ट की क्या है वजह
इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम
खराब वायरिंग, ढीले कनेक्शन या शॉर्ट सर्किट से AC में ब्लास्ट हो सकता है.
गैस का रिसाव की समस्या
अगर AC के रेफ्रिजरेशन सिस्टम में गैस का रिसाव होता है और गैस किसी ज्वलनशील सोर्स के संपर्क में आती है, और ब्लास्ट हो सकता है.
ओवरहीटिंग के कारण
अगर एयर कंडीशनर को ज्यादा जोर से चलाया जाता है या फिर ये ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है, तो ये ज्यादा गरम हो सकता है और इसमें ब्लास्ट हो भी सकता है.
मेंटेनेंस में समस्या
अगर AC का रेगुलर मेंटेन नहीं किया जाता है और समय पर सर्विसिंग नहीं कराई जाती, तो इससे खराबी हो सकती है जिससे ब्लास्ट हो सकता है.
टर्बो मोड का गलत उपयोग
टर्बो मोड आमतौर पर AC की फास्ट कूलिंग के लिए होता है, इसका लंबे समय तक उपयोग नुकसानदेह है.
ब्लास्ट को रोकने के उपाय
इलेक्ट्रिक सेफ्टी
तय करें कि AC का इंस्टॉलेशन प्रोफेशनल इलेक्ट्रीशियन ने किया है और बीच बीच में इलेक्ट्रिकल सेफ्टी की जांच करवाते रहें.
रेगुलर मेंटेनेंस
AC का रेगुलर तौर से एक ढंग के तकनीशियन के जरिए मेंटेनेंस करवाना जरूरी है, खासकर कि जब एसी किसी लोकल प्रोवाइडर की सहायता से किराए पर लिया गया हो. इसके अलावा लगभग 600 घंटों के उपयोग के बाद AC की सर्विसिंग जरूरी है.
लीकेज की जाच
यदि आपको AC से गैस की बदबू आती है, तो तुरंत इसे बंद कर दें और टेक्नीशियन को बुलाएं.
अधिक उपयोग से बचें
जाहिर है तेज गर्मी में AC का उपयोग बढ़ जाता है, लेकिन इसे ज्यादा कूलिंग के साथ और लंबे समय तक उपयोग नहीं करना चाहिए.
टर्बो मोड का सही उपयोग
एक बार कमरा ठंडा होने के बाद टर्बो मोड ऑफ कर देना चाहिए और नॉर्मल स्पीड में AC चलाना चाहिए वरना कंप्रेसर पर लोड बढ़ता है.
यह भी पढ़ें:-