क्या Urbn Power bank लेना फायदे का सौदा होगा या नहीं, यहां जाने

अगर आप आईफोन का उपयोग करते हैं तो बैटरी का दर्द समझते होंगे हैं. एक समय के बाद आईफोन को बार-बार चार्ज पर कनेक्ट करने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में हर बार हर जगह चार्जर कैरी कर पाना थोड़ा मुश्किल लगने लगता है. कई बार चार्जर लेना ही भूल जाते हैं ऐसे में आईफोन को सांसे देने के लिए पावरबैंक ही काम आता है. ये कॉम्पैक्ट साइज पावरबैंक हमारे पास 1 महीने पहले रिव्यू के लिए आया था जिसे हमने हर दिन उपयोगकिया. यहां जानें कि Urbn MagTag पावरबैंक के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा.

Urbn MagTag पावरबैंक खरीदने से पहले जाने

अर्बन वायरलेस मैगटैग पावर बैंक के फीचर्स के बारे में बात करने से पहले इसके डिजाइन के बारे में बताते हैं. इसका डिजाइन बहुत क्यूट है इसलिए इसे हमने छोटू नाम भी दिया. ये ईजी टू कैरी है. ये आपकी पॉकेट में भी आराम से फिट हो सकता है.

इस पावरबैंक में सबसे अच्छी बात ये है कि वायरलेस टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसमें आप फोन चार्ज होते हुए भी कॉलिंग कर सकते हैं. ये फोन के पीछे लगे हुए भी आपके हाथ में फिट हो सकता है.

पावरबैंक में मिल रहे है ये फीचर्स

हमारे पास रिव्यू के लिए जो डिवाइस आया है वो ब्लू कलर का है. ये 5,000 mAh की बैटरी के साथ आया है. इसका वजन बहुत ही हल्का है. डिवाइस को ग्रिप बहुत ही अच्छी है, पावरबैंक के फ्रंट में एक बटन है, जिसे एक बार दबाने पर वायरलेस चार्जिंग शुरू हो जाती है. बटन के दोनों साइड दो-दो LED नोटिफिकेशन लाइट दी गई हैं. ये पावर बैंक की बैटरी को इंडीकेट करती हैं. अगर आप इस बटन को लॉन्ग प्रेस करते हैं तो वायरलेस चार्जिंग बांद हो जाती है.

पावरबैंक में आपको एक टाइप-सी पोर्ट मिलता है, जिसका उपयोग आप पावरबैंक को चार्ज करने के लिए कर सकते हैं यही नहीं आप चाहें तो टाइप-सी केबल से टाइप-सी पोर्ट का यूज करके पावरवरबैंक से वायर्ड चार्जिंग भी कर सकते हैं.

चार्जिंग एक्सपीरियंस

अर्बन 5,000 mAh मैगटैग पावर बैंक में आपको 15W की वायरलेस चार्जिंग स्पीड मिलती है. हमने इस पावरबैंक को अपने आईफोन 13 और 13 मिनी में इस्तेमाल किया है. अगर हम अपने एक्सपीरियंस की बात करें तो सफर में फोन चार्ज करने का ये बेहतर ऑप्शन साबित हुआ है. पावरबैंक आपके फोन को चार्ज करने में थोड़ा समय जरूर लेता है लेकिन आपके फोन को फुल चार्ज कर देता है.

अगर आप चार्जर के अलावा पावरबैंक को अपने साथ रखेंगे तो आपको इतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आप अपने आईफोन को चार्ज पर लगाकर फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप थोड़ा जल्दी चार्ज करना चाहते हैं तो वायर का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे स्पीड पर असर पड़ता है आपका आईफोन जल्दी चार्ज हो सकता है.

जाने कीमत और उपलब्धता

अगर आप इस पावरबैंक को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस पावरबैंक के आप ज्यादा बैटरी के साथ आने वाला वेरिएंट भी खरीद सकते हैं. जिसमें आपको 10000mAh की बैटरी मिलती है और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Urbn MagTag: खरीदें या नहीं

अगर आप इस पावरबैंक को खरीदना चाहते हैं तो आप आप खरीद सकते हैं ये आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. अगर आपके आईफोन की बैटरी ज्यादा जल्दी-जल्दी खत्म होती है तो आप इसका 10000mAh बैटरी वाला वेरिएंट ले सकते हैं. नहीं तो इस पावरबैंक को हमेशा अपने साथ कैरी करके रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

हीरामंडी स्टार अध्ययन सुमन अपनी असफलताओं के बारे में जानिए क्या बताते  हैं