गाज़ीपुर में कूड़े के पहाड़ पर लगी भीषण आग

पूर्वी दिल्ली में स्थित गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ से आग की लपटें उठ रही है। कूड़े के पहाड़ से ऊंचा धुआं भी उठ रहा है । दमकल को 5:22 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गईं जो आग को बुझाने में जुटी हुई हैं। आग लगने की कारणों का पता नहीं चल पाया है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले धुंआ देखा गया फिर आग लग गई ।

मिली रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी दिल्ली में गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग, लग गई है। कूड़े के पहाड़ से ऊंचा धुआं उठ रहा है। दमकल को शाम 5:22 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गईं जो आग को बुझाने में जुटी हुई हैं। आग लगने की वजह नहीं पता चल पाई है। पहले कूड़े के ढेर से धुआं उठा उसके बाद आग लग गई।

आपने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. कूड़े के ढेर से पहले धुआं उठा, फिर आग लग गई. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि आग गाज़ीपुर लैंडफिल के एक छोटे से हिस्से में लगी। निर्देश के मुताबिक सभी अधिकारी मौके पर हैं और सब कुछ नियंत्रण में है।

बता दें कि गर्मी आते ही कूड़े के पहाड़ों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. पिछले साल भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई थीं.स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम को लैंडफिल में आग रोकने के लिए कोई स्थाई समाधान निकालना चाहिए. 2020 की गर्मियों में लैंडफिल में पांच दिनों तक आग लगी रही, जिस पर फायर ब्रिगेड और निगम ने बड़ी मुश्किल से काबू पाया।

ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइट
क्षेत्रफल- 70 एकड़।

इसकी शुरुआत कब हुई- 1984।

ऊंचाई कितनी थी- 65 मीटर।

ऊंचाई (वर्तमान)- 50 मीटर।

पहले कितना था कूड़ा- 140 लाख टन।

साल 2024 में इस लैंडफिल को खत्म करने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें:

iPhone को लेकर भारत करने जा रहा है बड़ी डील,चीन चिंतित