पति ने पत्नी को मैसेज किया- आज रात डिनर पर मेरे साथ कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना…!
पत्नी का कोई जवाब नहीं आया…!
फिर पति ने दूसरा मैसेज किया- मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है, अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा…!
पत्नी ने रिप्लाई किया- ओ माय गॉड, सच्ची…!
पति- नहीं, वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं, वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं…!😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं।
राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा?
भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा!😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
बेटा अपने कमरे में ख़ुशी से उछल रहा था
मम्मी- क्या बात है बेटा आज बड़ा खुश है?
बेटा- बस पूछो मत मां
मम्मी बता….कमबख्त क्या गुल खिला रहा है
बेटा आपकी होने वाली बहू 12 th में पास हो गयी है…
फिर दे लात और दे चप्पल😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
बेटा बियर पीकर घर लौटा और मां की डांट से बचने के लिए लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा
मां- बेटा तू आज फिर से पीकर आया है
बेटा- नहीं मां, मैंने नहीं पी है
मां- तो फिर से सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है
बेटा हक्का-बक्का😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
लड़की- अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे…?
लड़का- शायद मै भी मर जाऊं…!
लड़की- क्यों…? लड़का- कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है…!😂😜😅😂😂😜