किसानों की आय दो गुना किये जाने की दिशा में योगी सरकार अग्रसर : स्वतंत्र देव

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को यहां कहा कि योगी सरकार किसानों के हितों के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है और उनकी समस्याओं के प्रति बहुत जागरूक भी है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के लघु एवं सीमांत किसानों को समय से सुनिश्चित एवं नियंत्रित सिंचाई उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराते हुए एवं उनकी कृषि उत्पादकता में वृद्धि करते हुए उनकी आय को दोगुना किए जाने की दिशा में प्रदेश सरकार अग्रसर है।

 

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज लघु सिंचाई विभाग मुख्यालय में ‘लघु सिंचाई भवन’ के शिलान्यास समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। राजधानी में शहीद पथ, मेदांता अस्पताल के सामने स्थित लघु सिंचाई विभाग मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक भी मौजूद रहे। नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव और सचिव बलकार सिंह समेत विभाग के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों की भी कार्यक्रम में उपस्थिति रही।

 

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ‘संकल्प पत्र-2022’ के अनुसार किसानों के हितों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना’ के तहत उथले, मध्यम गहरे, गहरे नलकूप निर्माण के साथ-साथ पहली बार शासकीय-अर्द्ध शासकीय भवनों पर रूफटॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना की जा रही है। विन्ध्य व बुन्देलखण्ड क्षेत्र के पठारी इलाकों में ब्लास्टवेल की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

 

जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि लघु एवं सीमान्त किसानों को समय से सिंचाई की सुविधा प्रदान करके ही हम अपने उद्देश्य में सफल हो सकते हैं। किसान अन्नदाता है और प्रदेश के अन्न भण्डारण में उल्लेखनीय वृद्धि उनकी मेहनत से ही सम्भव हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *