क्यों विंडो एसी में स्प्लिट एसी से ज्यादा आता हैं बिजली का बिल, जानिए

गर्मी ने आग बरसाना शुरू कर दिया है। सब लोग गर्मी से परेशान हो गए है. ज्यादातर घरों में लोग AC चलाकर इससे छुटकारा पाने की कोशिश में लगे हुए हैं. AC का ज्यादा उपयोग करने से गर्मी में बिजली का बिल भी बहुत ज्यादा आता है. लेकिन कई बार आपने यह नोटिस किया होगा कि आपके घर में विंडो AC है और आपके पडोसी के यहां स्प्लिट AC. आप अपने विंडो AC को दिन में कुछ ही टाइम चलाते हैं, जबकि पडोसी कई घंटे स्प्लिट AC का उपयोग करता है, फिर भी उसका बिजली का बिल आपसे बहुत कम आता है.

अगर आप भी इस समस्या में उलझे हुए हैं, तो आपको बता दें विंडो AC स्प्लिट AC के मुकाबले ज्यादा बिजली खर्च करते हैं. इसके पीछे कई वजह हैं, जिनके बारे में यहां विस्तार से बताया जा रहा है. अगर आप भी AC खरीदने वाले हैं और कम बिजली का खर्च चाहते हैं तो आपको स्प्लिट एसी खरीदना चाहिए.

क्यों विंडो AC स्प्लिट AC से ज्यादा खर्च करते हैं बिजली

देखा गया है कि विंडो AC के मुकाबले स्प्लिट AC कम बिजली खर्च करते हैं. इसके पीछे दोनों एयर कंडीशनर की बनावट और उनमें दी गई टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा हाथ होता है. दरअसल विंडो AC में एक ही यूनिट होती है जो कि कम एफिशिएंट होती है. दूसरी ओर स्प्लिट एसी में दो यूनिट होती हैं, जिसमें इंडोर और आउटडोर होती है. ये दोनों यूनिट ज्यादा एफिशिएंट होती हैं. जिससे स्प्लिट AC में कम बिजली का खर्चा होता है.

विंडो एसी कितना खर्च करता है बिजली?

विंडो AC आम तौर पर 900 से 1400 वाट प्रति घंटे बिजली खर्च करता है. जबकि स्प्लिट AC अधिकतम 840 वाट बिजली प्रति घंटे खर्च करता है. ऐसे में अगर आप पूरी रात विंडो और स्प्लिट AC चलाते हैं तो आपकी बिजली की बचत स्प्लिट AC में होगी और ऐसे में आपको बिजली का बिल भी कम आएगा.

AC से जुड़ी कुछ और जानकारी

गंदे कॉइल और फ़िल्टर से AC ज्यादा बिजली खर्च करता है. इसलिए AC की समय-समय पर सफाई कराते रहना चाहिए.

पुराने AC के मुकाबले नया AC ज्यादा बेहतर होता है और इसमें बिजली की खपत कम होती है.

AC को 22 से 24 डिग्री के बीच चलाना चाहिए. हर एक डिग्री तापमान बढ़ाने पर 6 फ़ीसदी ज़्यादा बिजली की बचत होती है.

5-स्टार और इन्वर्टर एसी सबसे कम बिजली खर्च करता है.

यह भी पढ़ें:-

क्या Urbn Power bank लेना फायदे का सौदा होगा या नहीं, यहां जाने