हजारों में आने वाला आईफोन आपको आधी कीमत में क्यों मिल जाता है, जानिए इसकी वजह

iPhone लगभग हर किसी को पसंद आता है. ये आजकल सबकी पसंद बनता जा रहा है। जिन लोगो का बजट ज्यादा नहीं होता है वो ऑनलाइन सस्ते में iPhone की तलाश में लगे रहते हैं. वैसे सस्ता iPhone खरीदने में कोई बुराई नहीं होती है लेकिन इससे आपको कुछ नुकसान भी हो सकता है. जिस वेबसाइट पर आपको सस्ता iPhone मिलता है वहां आईफोन मॉडल के नाम के आगे ब्रैकिट में रिफर्बिश्ड भी लिखा होता है. आपके लिए यह बहुत जरूरी है कि रिफर्बिश्ड मॉडल में और ओरजिनल मॉडल्स के बिच का फर्क समझें. नहीं तो सस्ते का चक्कर आपको परेशानी में डाल सकता है.

जानिए क्या होता है रिफर्बिश्ड मोबाइल?

आजकल रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स बहुत ही चलन में हैं, लोग कम पैसे में प्रीमियम फोन खरीदने लगे हैं. अगर रिफर्बिश्ड को आसान शब्दों में समझें तो ये ऐसे फोन होते हैं जिन्हें उपयोग पहले से ही किया जा चुका होता है. दरअसल कई बार कुछ लोग एक समय के बाद या कुछ कमी के वजह से सेलर को फोन वापिस कर देते हैं. ये फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से वापिस किए जा सकते हैं. इसके बाद इनको रिपेयर करके नए जैसा बना दिया जाता है. इन स्मार्टफोन्स को बाजार में बेचा जाता है और ये फोन दूसरे ब्रांड न्यू फोन की तुलना में बहुत कम पैसे में मिलते हैं.

ओरिजनल iPhone और रिफर्बिश्ड में क्या है फर्क

ओरिजनल iPhone के बारे में जांच करने के लिए सबसे पहले iPhone का मॉडल नंबर जांच करें. इसके बाद सीरियल नंबर जांच करें. ये दोनों आपको iPhone की सेटिंग्स में जनरल के ऑप्शन में जाने के बाद अबाउट पर में मिल जाएंगे.

इसके अलावा अगर आप अपने iPhone का स्टेटस जानना चाहते हैं तो ये तरीका भी आपके काम आ सकता है. आपके फोन का मॉडल नंबर का फर्स्ट लेटर आपको सब कुछ बता सकते है. अगर आपके iPhone का फर्स्ट लेटर M और P से शुरू हो रहा है तो ये ओरिजनल (रिटेल) मॉडल है. अगर आपके iPhone का सीरियल नंबर N से शुरू हो रहा है तो फोन को एपल ने रिफर्बिश्ड किया है. यही नहीं अगर मॉडल नंबर f से शुरू हो रहा है तो इस iPhone को किसी थर्ड-पार्टी वेंडर द्वारा रिफर्बिश्ड किया गया है.

कहां कहां पर मिलते हैं रिफर्बिश्ड आईफोन ?

रिफर्बिश्ड आईफोन आपको एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलते हैं, इसके अलावा अगर आप चाहें तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और Cashify पर भी मिलते हैं. कैशिफाई पर आपको कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं जो रिफर्बिश्ड होते हैं, इसमें लैपटॉप, स्मार्टवॉच, एंड्रॉयड स्मार्टफोन, आईफोन आदि मिलते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर आप आप फोन एक्सचेंज कर सकते हैं, पुराना फोन देकर दूसरा रिफर्बिश्ड फोन खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

इस ट्रिक को एक बार इस्तेमाल करने से आपका भी फ़ोन नाम बोलने से लग जाएगा, जानिए