दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 की दूसरी जीत Lucknow Super Giants के खिलाफ दर्ज की. टूर्नामेंट के मैच नंबर 26 में दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया. दिल्ली को जीत हासिल करवाने में ऑस्ट्रेलिया के बैटर Fraser McGurk का बहुत बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 5 छक्कों की हेल्प से ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. यही नहीं, Fraser 29 गेंदों में शतक लगाकर South African दिग्गज AB de Villiers का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं.
Fraser McGurk ने लिस्ट-ए मैच में 29 गेंदों में शतक लगाने का कारनामा किया था. यह लिस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज़ शतक है. वहीं टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड Chris Gayle के नाम पर दर्ज है. Chris Gayle ने IPL में खेलते हुए 30 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. इसके बाद वनडे में सबसे तेज़ शतक जड़ने का रिकॉर्ड AB de Villiers के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने West Indies के खिलाफ 31 गेंदों में शतक जड़ा था.
अब Fraser McGurk अपने IPL डेब्यू को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. लखनऊ के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने तेज़ तर्रार अर्धशतक लगाया. ताबड़तोड़ पारियों के लिए फेमस Fraser McGurk ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए IPL डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 35 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की हेल्प से 55 रन बनाए. वह दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वालो में से एक रहे. IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करने वाले Fraser McGurk इंटरनेशनल लीग टी20 में दुबई कैपिटल्स का हिस्सा हैं.
जानिए, ऐसा है Fraser McGurk का करियर
Fraser McGurk की उम्र 22 वर्ष है ये ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल चुके हैं. उन्होंने फरवरी, 2024 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए वनडे के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. हालांकि अब तक उन्होंने सिर्फ 2 वनडे ही खेले हैं, जिसमें 51 रन बना लिए हैं. उनका हाई स्कोर 41 रनों का रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा Fraser McGurk अब तक 16 फर्स्ट क्लास, 21 लिस्ट ए और 38 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास की 30 पारियों में उन्होंने 550 रन बना लिए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा लिस्ट-ए की 18 पारियों में 32.81 की औसत और 143.83 के स्ट्राइक रेट से 525 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया. वहीं टी20 की 36 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए Fraser McGurk ने 135.13 के स्ट्राइक रेट से 700 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं.
यह भी पढ़े: