Chennai Super Kings के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने रविवार को Mumbai Indians के खिलाफ अपनी तूफानी पारी से अपने फैंस का दिल जीत लिया। Dhoni CSK की पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए और लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए। उन्होंने 4 गेंदों में 500 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 20 रन बनाए। इसके बाद माही जब पवेलियन लौटे तो अपने इस अंदाज से खूब वाहवाही बटोरी।
MS Dhoni ने पवेलियन लौटते समय एक युवा फैन को मैच बॉल उपहार में दी। इस पल का फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला हुआ है। जो भी इस फोटो को देख रहा है, उसके मुंह से एक बात जरूर निकल रही है कि ‘Dhoni गजब है।’ बता दें कि Dhoni के अंतिम ओवर में धुनाई की बदौलत Chennai Super Kings ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए।
बता दें कि Chennai Super Kings ने 206 रन के स्कोर की सफल रक्षा की और मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन पर रोक दिया। Ruturaj Gaikwad के नेतृत्व वाली Chennai Super Kings ने मौजूदा सीजन में घर के बाहर पहली जीत दर्ज की।
युवा विकेटकीपर ने बनाया फर्क
CSK की टीम यह छह मैचों में यह चौथी जीत रही और येलो ब्रिगेड IPL 2024 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है। एल क्लासिको मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद CSK के कप्तान Ruturaj Gaikwad ने MS Dhoni की तारीफ करते हुए उन्हें युवा विकेटकीपर करार दिया। Gaikwad ने कहा, ”हमारे युवा विकेटकीपर ने नीचे आकर तीन छक्के जड़े, जिससे बहुत हेल्प मिली और मेरे ख्याल से मैच में यही फर्क बना।”
20वें ओवर के बादशाह MS Dhoni
IPL में जब भी 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने की बात सामने आती है तो दिमाग में बिना झिझकIPL का ही नाम आता है। माही के आखिरी ओवर में छक्के जड़ने के आंकड़ें बेमिसाल हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने IPL करियर में 20वें ओवर में 64 छक्के जड़े हैं। IPL मैचों में 20वें ओवर में MS Dhoni ने केवल 309 गेंदों में 756 रन जड़े हैं।
यह भी पढ़े: