Supreme court ने सोमवार के दिन आग के मामले में बिना विलंब के सुनवाई की मांग की गई है। यह मामला उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग से जुड़ा है। आग को लेकर, कोर्ट में याचिका को दाखिल किया गया था जिस का जिक्र करते हुए जंगल की आग के मुद्दे पर तुरंत सुनवाई का आग्रह किया गया। इस पर कोर्ट ने वकील को एक email भेजने का निर्देश दिया है और इस पर विचार करने का आश्वासन भी दिया है वकील ने कहा कि जंगल की आगों को लेकर पिछले चार वर्षों से तीन याचिकाएं लंबित हैं।
उत्तराखंड के जंगलों में आए दिन आग के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। इस वजह से Forest department ने प्रशासन से पीआरडी जवान की मांग की थी जो उपलब्ध करवा दिए गया हैं। वायुसेना ने भी इसका मोर्चा संभाल लिया था आज इतनी भीषण थी की नैनीताल व आसपास के जंगलों में हेलीकाप्टर के माध्यम से जलते जंगलों की आग बुझाने की कोशिश गई थी।
वन विभाग के आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो एक अप्रैल से आग की घटनाओं में बढ़ोतरी नजर आई है इसका सिलसिला शुरू हो गया है। वन विभाग के अधिकारी चीड़ के जंगल, और मौसम को भी इन घटनाओं की वजह बता रहे हैं। आग लगना नई आशंकाओं की तरफ भी संकेत भी दे रहा है।
यह भी पढ़े:iPhone: फेस आईडी के न काम करने पर, आईडी के साथ टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी ऑन रखना है जरुरी