चेहरे के लिए इस्तेमाल करें इन 5 एंटी बैक्टीरियल पत्तों का लेप

हमारे आस-पास ऐसी कई चीजें हैं जो त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं में काम आ सकती हैं। कुछ पत्तों की तरह. जी हां, प्रकृति में कुछ पत्तियां ऐसी मौजूद होती हैं जो एंटीबैक्टीरियल होती हैं और त्वचा की कई समस्याओं को ठीक कर सकती हैं। आप इन पत्तों को उबालकर उसका पानी लगा सकते हैं। आप इन्हें पीसकर पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, अपनी त्वचा को हमेशा खूबसूरत बनाए रखने के लिए आप इन्हें खा भी सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको 5 एंटीबैक्टीरियल पत्तियों के बारे में बताते हैं जो त्वचा की कई समस्याओं में काम आ सकती हैं।

चेहरे के लिए इस्तेमाल करें ये 5 एंटी बैक्टीरियल पत्ते-

1. करी पत्ता- में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होता है। ये तीनों ही स्किन के लिए अगल -अलग तरीके से काम करते हैं। दरअसल, करी पत्ता का एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा में एक्ने कम करने और कंट्रोल करने में मददगार है। होता ये है कि एक्ने के बैक्टीरिया स्किन के अंदर तेजी से बढ़ रहते हैं और करी पत्ते का लेप इसे कंट्रोल करने में मदद करती है। साथ ही ये लेप स्किन पोर्स को भी डिटॉक्स कर सकती है जिससे आगे चल कर आपको एक्ने की समस्या होने की संभावना कम हो जाती है।

2. नीम का पत्ता- नीम का पत्ता  एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है। इसे पीस कर चेहरे पर रेगुलर लगाने से ये एक्ने कम कर देता है। साथ ही ये स्किन पोर्स को भी अंदर से साफ करता है और एक्ने को बढ़ने से रोकता है। साथ ही नीम का पत्ता त्वचा के लिए कारगर तरीके से काम करता है। ये एग्जिमा को कम कर सकता है और रैशेज में भी असरदार है।

3. पुदीने का पत्ता- पुदीने का पत्ता स्किन की कई समस्याओं के लिए फायदेमंद है। ये स्किन को अंदर से ठंडा करता है और इसके पीएच को बैलेंस करने में मददगार है। पर जिन लोगों की ऑयली स्किन है और बार-बार एक्ने की समस्या होती है उनके लिए ये ज्यादा ही फायदेमं है। पहले तो ये त्वचा में ऑयल कंट्रोल करता है। दूसरा ये पीएच बैलेंस करता है और तीसरा ये एक्ने को रोकता है। साथ ही इसका एंटीबैक्टीरियल गुण एक्ने को कम करने में मदद करता है।

4. तुलसी का पत्ता- तुलसी का पत्ता त्वचा के लिए हर तरह से फायदेमंद है। इसे खाना जहां खून को अंदर से प्यूरीफाई करता है। वहीं, इसे पीस कर चेहरे पर लगाने से स्किन को साफ करने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है। रेगुलर इसका इस्तेमाल करने वालों के लिए ये स्क्रब की तरह भी काम करता है। ये पोर्स में छिपी गंदगी को साफ करता है और स्किन की रंगत निखारता है।

5. नींबू के पत्ते- नींबू के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है। ये गुण स्किन को अंदर से स्वस्थ रखने और एक्ने को दूर करने में मददगार है। नींबू के पत्ते को अगर आप पीस कर अपने चेहरे पर लगाएं तो ये स्किन पोर्स को साफ करेगा। साथ ही स्किन को डिटॉक्सीफाई करेगा और खुजली व रैशेज जैसी समस्याओं में कारगर तरीके से काम करेगा।

यह भी पढ़े:

खीरा खाते समय लोग करते हैं ये गलतियां, बिगड़ जाती है सेहत, जानें सेवन का सही समय और तरीका