लंबे और घने बालों के लिए अलसी के बीजों का इस तरह करें इस्तेमाल

बालों की सिबाद्रता बढ़ने के लिए अब आपको बाहर के महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जब आप अलसी के बीज को अपनाएंगे जी हां अगर आप भी अपनी बालों को लंबा घना और खूबसूरत बनाना चाहते है तो आपको अलसी के बीजों का इस्तेमाल जरूरी करना चाहिए। यह आपके सौंदर्य को निखारने के लिए भी बेहद लाभकारी हैं.  अलसी के बीजों का पेस्ट बनाकर बालों और स्‍कैल्‍प पर लगाएं, इससे आपको कई चमत्कारी फायदे मिलते हैं.  रूखे और बेजान बालों में जान डालते है। बालों को मुलायम बनाने में भी मददगार होता है. अलसी का इस्तेमाल कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी लिया जाता हैं,अपने बालों को स्वस्थ बनाने के लिए अलसी के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बीजों को बालों में लगा भी सकते हैं. आइए अलसी को कैसे उपयोग करे,

अलसी के बीजों का तेल लगाएं

अलसी के बीजों का तेल बाजार में मिल जाता है.  इसके बीजों को हेयर मास्क की तरह अपने बालों पर लगाएं आप को अपने बालों के स्कैल्प में अलसी के तेल लगाकर मालिश करनी है लगभग 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दीजिए और बालों को किसी। केमिकल फ्री शैंपू से साफ कर लीजिए।

जो लोग बालों में रूखेपन की समस्या से परेशान है वो लोग चाहे तो इसको कंडीशनर ऑयल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.  आप चाहे तो शैंपू के बाद अपने बालों पर कुछ तेल लगाएं और दोबारा धो लें. इसके बाद कंडीशनर को लगाएं  जिससे बाल  मुलायम और शाइन करते हुए नजर आएंगे और झड़ेंगे भी नही।

अलसी के बीजों का हेयर मास्क बालों को रूखेपन और उलझने की समस्या से दूर रखता है हेयर मास्‍क को बनाने के लिए अलसी के बीजों को मोटा पीस लीजिए, इस पाउडर में शहद और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए  इस हेयर मास्क को अपने बालों को पर 30 मिनट के लिए रखें और फिर धो लीजिए अगर आप चाहे तो इस हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर लगाएं बाल मुलायम और चमकदार नजर आएंगे।

यह भी पढ़े:खजूर को कब और कैसे खाने से मिलते है इसके अनेक फायदे, आइए जानते हैं