सर्दियों के मौसम में बहुत सारी सब्जियां मार्किट में बड़े ही आसानी से मिल जाती हैं। इस मौसम में मिलने वाली ये सब्जियां खाने का टेस्ट तो बढ़ाती ही हैं, साथ ही स्वास्थ को ढेर सारे फायदे भी पहुंचाती हैं। गाजर भी इन्हीं सब्जियों में से एक है, जिसे लोग सर्दियों में कई तरह से डाइट में शामिल करते हैं। सलाद हो या फिर गाजर का हलवा आप इस मौसम में गाजर को कई तरह से खा सकते हैं। गाजर नॉर्मली नारंगी या लाल रंग की ही देखने को मिलती है, लेकिन जान के हैरान होंगे की भारत में गाजर की एक और किस्म पाई जाती है।
काली रंग के गाजर :-
बहुत कम लोगो को ही पता होगा कि लाल और नारंगी के अलावा गाजर काली रंग की भी होती है। यह गाजर की एक दुर्लभ किस्म है, जो भारत और चीन में पाई जाती है। यह कई पोषक तत्वों से भरपूर होने की वजह से हेल्थ के लिए भी बहुत गुणकारी होती है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो काली गाजर के बारे में नहीं जानते हैं।
पाचन में सुधार करे :-
काली गाजर में फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है और इसलिए यह पाचन में बहुत सुधार करती है। सर्दियों में हमेशा पाचन संबंधी प्रॉब्लम हमारे लिए परेशानी की सबब बनी रहती हैं। ऐसे में पाचन को बेहतर करने और इससे जुड़ी प्रॉब्लम से बचने के लिए काली गाजर एक अच्छा विकल्प साबित होगी।
ब्लड शुगर लेवल को करे सही :-
अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं, तो काली गाजर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। यह ब्लड शुगर के स्तर को मेंटेन करने और ब्लड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी हेल्प कर सकती है। साथ ही यह भूख को नियंत्रित करने में भी हेल्प करती है, जिससे कारण आप ज्यादा खाने से बचे रहते हैं।
आँखों को बेहतर करें :-
काली गाजर आपकी आंखों के लिए बहुत ही अच्छी होती है। इनमें एंथोसायनिन होता है, जो आंखों से जुड़ी बीमारियों से छुटकारा दिलाने में हेल्प करता है और रेटिना सेल्स के आसपास तरल पदार्थ के सर्कुलेशन में सुधार करता है।
वेट लॉस में मददगार :-
अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो काली गाजर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें भारी मात्रा में विटामिन और मिनरल होते हैं।
साथ ही इनमें कैलोरी भी कम होती है। यह आपकी भूख नियंत्रित करता है, जिससे कारण आप ज्यादा खाने से बच सकते हैं।
यह भी पढ़े:
ये घरेलू उपाय अपनाकर आप भी कर सकते है अंडरआर्म्स की बदबू को टाटा और बाय-बाय