यूजीसी की चेतावनी: 10 डेज एमबीए ऑनलाइन कार्यक्रम की स्कीम से हो जाएं सावधान

यूजीसी के सेक्रेटरी मनीष जोशी ने कहा है की, जो भी उच्च शिक्षा संस्थान है उन सभी को यूजीसी नियमों का पालन करते हुए किसी भी ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम को ऑफर करने के लिए यूजीसी से approval प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भूत से फर्जी प्रोग्राम की वजह से लोगो को आगाह किया है की और साथ ही लोगों को चेतावनी भी दी है की ऑनलाइन कार्यक्रम आए दिन कुछ न कुच ऑफर लेकर आ रहे है आप अभी इनसे सतर्क रहें , कुछ संगठन ’10 डेज एमबीए’ ऑनलाइन का कार्यक्रम पेश कर रहे हैं। जबकि एआईसीटीई(पाठ्यक्रम को मंजूरी देनी वाली संस्था) द्वारा एमबीए प्रोग्राम के लिए इस प्रकार के किसी कोर्स को मंजूरी नहीं दी है। इसलिए सभी छात्रों से निवेदन है कि आप सभी लोग इस प्रकार के कोर्स में दाखिला न लें।

ऑनलाइन कार्यक्रमों की ऑफर करने के लिए मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थानों की एक सूची जोकि इस वेबसाइट पर deb.ugc.ac.in उपलब्ध है। जो भी लोग इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने अचाहते है और जो भी हितधारक है उन सभी को किसी भी ऑनलाइन कार्यक्रम में एप्लिकेशन करने या प्रवेश लेने से पहले online कार्यक्रम की legality सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़े:शिक्षक भर्ती मामले में बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया