बच्चों का चश्मा हटाने के लिए अपनाएं गाजर के साथ और भी जरूरी खाद्य पदार्थ

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस कदर बाद गया है की बड़ों के साथ साथ अब बच्चे भी इसकी चपेट में आते जा रहे है आपने अपने घर में ही देखा होगा कि बच्चे ज्यादातर अपना समय फोन, टीवी और टैब पर बिताते हैं, ये इन बच्चों की आंखों पर बुरा असर डालता है। जिससे आंखें कमजोर हो जाती हैं, इसकी वजह से जल्दी चश्मा लग जाता है. बच्चों के इतनी छोटी सी उम्र में ही चश्मा लग जाता हैं और नौबत यहां तक आ जाती है की बिना चश्मे के देखने में समस्या होती है।  कम उम्र से ही चश्मा लगना एक बहुत ही बड़ी समस्या है इससे सभी माता पिता भी टेंशन में आ जाते है। आप चाहे तो कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों है जिनको बच्चों की डायट में शामिल करके आंखों को स्वस्थ बना सकते हैं.  डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर के इस चश्मे को हटा सकते हैं,

प्रतिदिन बच्चों को उनके आहार के साथ खाने में गाजर अवश्य खिलाएं. गाजर में  विटामिन ए पाया जाता है जो की आंखों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है है. अगर आप अपने बच्चों को गाजर खिलाए है तो उनका चश्मा हटाने में भी मदद मिलती है.

खुबानी तो आप सब ने सुना होगा यह स्वाद में टेस्टी फल होता है. बच्चों का चश्मा हटाने के लिए खुबानी का सेवन फायदेमंद साबित हुआ है क्योंकि इसमें विटामिन ए, पोटैशियम, विटामिन सी, बीटा कैरोटीन के साथ लाइकोपीन भी पाया जाता है।

संतरा जोकि विटामिन सी के साथ विटामिन ए का अच्छा स्रोत माना गया है. विटामिन सी की वजह से इम्यूनिटी बूस्ट होती है संतरा खाने से शरीर में कैल्शियम की कमी भी पूरी होती है साथ ही यह हमारी आंखों के लिए भी फायदैंड होता है।

विटामिन ए से भरपूर फल जैसे की पपीता ये विटामिन ए की कमी को पूरा करता है।इस के लिए आप चाहे तो पपीता को भी डाइट में शामिल करें इससे पपीता में विटामिन ए और विटामिन सी दोनो ही पाया जाता है जोकि बच्चों के लिए फायदेमंद होता है।

यह भी पढ़े:इस स्पेशल समर ड्रिंक का सेवन दिल की सेहत के लिए है फायदेमंद