इन जिद्दी रंग को छुड़ाने की वजह से आप भी रहते है होली खेलने से दूर तो अपनाएं ये खास टिप्स

रंगों के इस त्योहार में रंग और गुलाल का मजा न उठाया जाए ऐसा कैसे हो सकता है। रंगो के नाम से ही मशहूर ये होली का त्योहार बिना रंगो के फीका है। रंगो से खेलना तो हम में से ज्यादातर लोग पसंद करते है।लेकिन कही इन रंगबिरंगे रंगो का इस्तेमाल हमारी चेहरे की चमक को खो न दे। ये केमिकल युक्त रंग हमारी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचाते है जिसकी वजह से हमारी स्किन बहुत ड्राई और डैमेज सी दिखाई देने लगती है। तो कुछ ऐसा करिए जिससे ये रंगों का रंग भी फीका ना पड़े और ना ही आप के चेहरे की रंगत भी ना उड़े, कुछ स्किन केयर फॉलो करके हम अपनी स्किन को डैमेज होने से बचा सकते है। ये रंग हमारी स्किन पर एलर्जी, जलन और स्किन पर दाने जैसे समस्याओं का कारण बन सकते हैं। ऐसे में होली खेलने के बाद स्किन की केयर आप आसानी से घर पर ही कर सकते हैं और स्किन की खोई हुई चमक को वापस पा सकते है। आइए जानते स्किन केयर के लिए कुछ जरूरी उपाय,

मॉइश्चराइजर अवश्य लगाएं

रंग तो खेल लिया और अब स्किन पर भी लग गया अब है बारी इसे साफ करने की, अब इन रंगो को चेहरे से हटाने के लिए तमाम चीजों का उपयोग हम शुरू कर देते है जिससे की ये रंग जल्दी से जल्दी छूट जाए, लेकिन ये गलत है अपनी त्वचा पर चीजों का इस्तेमाल हमेशा सोच समझकर ही करे। स्किन को रूखा होने से बचाने के लिए स्किन को मॉइश्चराइज जरूर करें। स्किन को एक नियमित अंतराल पर मॉइश्चराइज करते है ये आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाए रखने में सहायता करता है और स्किन को भी पोषण देने में सहायक होता है।

धूप से बनाए दूरी

होली खेलने के बाद रंगों को हटाने के लिए हम तुरंत या तो नहा लेते है और तरह तरह के साबुन का इस्तेमाल करते है जिससे हमारी त्वचा ड्राई हो जाती है। वही नहाने के बाद धूप में निकालना भी सुखी और बेजान त्वचा का कारण बन जाता है। केमिकल युक्त रंग हमारी स्किन में से पानी सोख लेते है और अगर हम  धूप में निकलते है तो इसकी वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है और स्किन भी रूखी हो जाती है। हम सभी को होली खेलने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए।

बर्फ को फेस पर रब करें

कुछ बर्फ के टुकड़े लेकर स्किन पर रब करे जिससे ये आपकी त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है,  होली के रंगो की वजह से हमारे चेहरे की नमी खो  जाती है।  बर्फ के टुकड़े लेकर उसे सर्कुलर मोशन में चेहरे पर लगाएं और स्किन ग्लोइंग बनाएं। बर्फ के टुकड़े अंडर आईज लगाने से डार्क सर्कल्स भी कम होते हैं।

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

सनस्क्रीन का इस्तेमाल प्रतिदिन तो करना ही चाहिए लेकिन जब हम इन होली के रंगो से संपर्क में आते है तो इनका इस्तेमाल जरूरी हो जाता है। होली में रंग खेलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं क्योंकि ये हमारी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है। इसको डैमेज होने से बचाता है। होली के बाद स्किन की देखभाल करने के लिए सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी होता है।