बागपत में तीन सगी नाबालिग बहनें एक साथ हुईं लापता, पुलिस तलाश में जुटी

जनपद के लुहारी गांव की रहने वाली तीन नाबालिग सगी बहनों के बीते दो दिनों से रहस्यमय ढंग से गायब होने का मामला सामने के बाद पुलिस ने इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बड़ौत के पुलिस क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम ने बताया कि थाना बड़ौत पुलिस को लड़कियों के पिता ने बृहस्पतिवार को एक शिकायत दी, जिसमें कहा गया है कि गांव लुहारी से तीनों सगी बहनें 17 जनवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने घर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं।उन्होंने बताया कि इस संबंध में तत्काल मामला दर्ज किया गया। गौतम ने बताया कि तीनों बहनों की आयु क्रमश 17,14 और 11 वर्ष है।

उन्होंने बताया कि तीनों बहनों की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया गया है और आसपास के क्षेत्रों में उनकी तलाश की जा रही है।पुलिस क्षेत्राधिकारी गौतम ने बताया कि सर्विलांस टीम ने गांव में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला, जिसमें तीनों बहनें हाथ में बैग लेकर कहीं जाती हुई नजर आ रही हैं।उधर, बड़ौत थाने के निरीक्षक संजय कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि तीनों बहनें किसी बात से नाराज होकर घर से कहीं चली गई हैं।