रेलवे के पहलवान स्वीकृत, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में लेंगे भाग: लोचब

भारतीय रेलवे के पहलवान जयपुर में आयोजित होने वाली केवल स्वीकृत और मान्यता प्राप्त सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेंगे।चैंपियनशिप का आयोजन दो से पांच फरवरी तक जयपुर में किया जायेगा।रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के सचिव प्रेम चंद लोचब ने कहा है कि भारतीय रेलवे के पहलवान जयपुर में आरएसपीबी द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में भाग लेंगे। रेलवे के पहलवान निलंबित भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) की ओर से आयोजित किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

खेल मंत्रालय ने कहा था कि कुश्ती के लिये भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा नियुक्त तदर्थ समिति की देखरेख में आयोजित विभिन्न आयु वर्गों के लिये केवल राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप को खेल संहिता के तहत कुश्ती के लिये स्वीकृत और मान्यता प्राप्त चैंपियनशिप माना जायेगा और केवल तदर्थ समिति द्वारा आयोजित ऐसी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सभी सरकारी सुविधायें मिलेंगी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा नियुक्त डब्ल्यूएफआई की तदर्थ समितिने सीनियर नेशनल फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और आरएसपीबी को महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है।