अगर आप भी चाहते हैं कि Instagram आपके मैसेज का जवाब खुद करे तो ये ट्रिक आपके लिए ही है. Instagram का ये फीचर आपके बहुत से काम आसान कर देगा. इसके जरिए आपका Instagram किसी भी मैसेज का खुद जवाब देगा .
Instagram ऑटो रिप्लाई आपके Instagram मैसेज सेटिंग्स में मिलने वाला एक ऐसा फीचर है जो आपको हमेशा पूछे जाने वाले प्रश्न के लिए ऑटोमेटिक मैसेज भेजने का ऑप्शन देता है. उदाहरण के लिए, नॉर्मली आपको कोई पूछता है कि, “क्या आप फ्री शिपिंग करते हैं?” इसके लिए आपकी टीम एक ऑटो रिप्लाई सेट कर सकती है जो कस्टमर को बिना इंतजार के तुरंत जवाब भेजता है. इसके लिए बस आपको अपने Instagram पर कुछ सेटिंग करनी होगी.
Instagram पर ऑटो रिप्लाई की ऐसे करें सेटिंग
इसके लिए सबसे पहले Instagram पर ऐरो आइकन या मैसेज आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करें और टूल्स के ऑप्शन पर क्लिक करें. टूल्स के ऑप्शन में आपको Frequently asked questions का ऑप्शन शो होगा. इस पर क्लिक करें, ये करने के बाद Show questions पर क्लिक करें इससे ऑटोमेटेड आंसर का फीचर इनेबल हो जाएगा. क्वेशन में ‘शो क्ववेशन’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसमें आप 4 सवाल और जवाब ऐड कर सकते हैं.
अब यहां पर क्वेशन ऐड करें. इसके बाद आपके पास प्रॉम्पट बन जाएगा, उनके रिस्पॉन्स भी सेव करदें. इसके अलाव अगर आप चाहें तो किसी भी अपने के अकाउंट को मॉनिटर कर सकते हैं. इसके लिए आप Instagram के फीचर का जी भर के फायदा उठा सकते हैं.
Instagram का Supervision फीचर
Instagram पर मिलने वाला सुपरविजन एक ऐसा फीचर है जो किसी भी खास के ऊपर नजर रखने देता है. इसमें अगर माता-पिता चाहें को अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों की हर एक्टिविटी नजर रख सकते हैं. इस फीचर से Instagram अकाउंट को मॉनिटर किया जा सकता है.
इस फीचर के जरिए सामने वाले यूजर ने किस कंटेंट को एक्सेस किया है. इसके अलावा उन्होंने Instagram पर कितना टाइम कहां पर बिताया है उसके बारे में सब जानकारी ले सकते हैं. यही नहीं इस फीचर में आप आप Instagram पर किए गए इंटरैक्शन भी नजर रख सकते हैं.
supervision फीचर ऐसे करें सेट
अगर आप भी किसी पर नजर रखना चाहते हैं या उसके अकाउंट को खुद मॉनिटर करना चाहते हैं तो तुरंत अपने फोन में ये सेटिंग करें.
अगर आप सुपरविजन फीचर को सेट करना चाहते हैं तो इस आसान से प्रोसेस को फॉलो करें. इसके लिए सबसे पहले अपने supervision अकाउंट पर जाकर अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.
इसके बाद सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद आपको एक फैमिली ऑप्शन शो होगा इस पर क्लिक करें.
अब यहां पर आपको एक supervision फीचर का ऑप्शन शो होगा इस पर क्लिक करें.
ये करने के बाद क्रिएट इन्विटेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद सामने वाले यूजर का ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर में सो कोई एक भरें.
बरने के बाद सेंड इन्वाइट के ऑप्शन पर क्लिक करें. अगर आपका सुपरविजन एक्सेप्ट हो जाता है तोआप उनके अकाउंट को बिना किसी रुकावट के आसानी से मॉनिटर कर सकेंगे.
इन दोनों फीचर्स के उपयोग करने से आपको बहुत फायदा होगा. आप Instagram पर ऑटोमेटिक मैसेज सेट कर सकेंगे और अपने किसी खास पर नजर भी रख सकेंगे. दोनों फीचर क सेट करने के लिए ऊपर बताए गए प्रोसेस फॉलो कर लें.
यह भी पढ़े:
Badi elaichi ke benefits : मोटापे और पेट की समस्या के लिए बड़ी इलायची के हैरान कर देने वाले फायदे