iPhone 15 सीरीज के डिजाइन में दिखेंगे ये 6 बड़े बदलाव

iPhone 15 सीरीज कल लॉन्च होने जा रही है। एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज एक आकर्षक डिजाइन के साथ लाया जा सकता है। इस बार अपकमिंग आईफोन मॉडल्स को लेकर कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

iPhone 15 सीरीज में लाए जाने वाले Pro मॉडल्स को लेकर दावा किया जा रहा है कि फोन एक्शन बटन के साथ लाए जा सकते हैं। आईफोन का फिजिकल एक्शन बटन Apple Watch Ultra जैसा हो सकता है।

एज का नया डिजाइन
iPhone 15 सीरीज को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन को iPhone 14 सीरीज से अलग एज डिजाइन के साथ लाया जाएगा। साइड और फ्रंड साइज को जाेड़ने वाले एज को अब कम नुकीले डिजाइन के साथ लाया जा सकता है।

डिस्प्ले का खास डिजाइन
iPhone 15 और iPhone 15 Plus को विजुअल बदलाव के साथ देखा जा सकता है। कंपनी Dynamic Island इंटरफेस को पेश कर सकती है। हालांकि, इससे पहले iPhone 14 Pro को भी ऐसा ही इंटरफेस मिला था।

एल्युमिनियम चेसिस
iPhone 15 Pro मॉडल्स को रिडिजाइन किए जाने की रिपोर्ट भी सामने आई हैं। iPhone 14 से अलग अपकमिंग सीरीज में एल्युमिनियम चेसिस को मैच किया जा सकता है। इस बदलाव के साथ आईफोन को रिपेयर करना पहले के मुताबिक आसान हो जाएगा।

टाइटैनियम फ्रेम
iPhone 15 Pro मॉडल्स को इस बार अलग मटीरियल के साथ लाया जा सकता है। iPhone 15 Pro मॉडल्स को स्टेनलेस स्टील से अलग टाइटैनियम बॉडी के साथ लाया जा सकता है।

हल्का वजन
iPhone 15 सीरीज में लाए जाने वाले iPhone 15 Pro टाइटैनियम फ्रेम के साथ कम वजन भी मिलने जा रहा है। नए आईफोन मॉडल्स 10 प्रतिशत कम वजन के साथ लाए जा सकते हैं।

यह भी पढे –

 

इंटरनेट न होने पर भी काम करेगा गूगल मैप, ऐसे सेव करें ऑफलाइन लोकेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *