ये 4 सुपरफूड्स फूड्स वजन कंट्रोल करने में हैं मददगार

कुछ लोग ऐसे है जिन्हें बार-बार भूख लगाती रहती है। यह एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसके कारण उनका वजन कम नहीं हो पाता है. बार – बार भूख लगने के कारण लोग ज्यादा कैलोरी इनटेक क्र लेते है, जिससे शरीर में अधिक चर्बी जमा हो जाती है और उसको बर्न करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ज्यादातर लोग वजन कम करने के लिए कई तरह की डाइट को फॉलो करते हैं। लेकिन पेट की भूख शांत न हो पाने के कारण उसका कुछ रिजल्ट नहीं निकल पता है। तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।

तो आइये जानते है उस फूड्स को जो भूख कंट्रोल करने में हैं मददगार

मेथी दाना :-

मेथी दाना के सेवन से लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे शरीर में बढ़ने वाली चर्बी बर्न होने लगती है और वेटलॉस में हेल्प मिलती है। वजन कम करने के अलावा डायबिटीज़ के रोगियों के लिए भी मेथीदाना बहुत कारगर सिद्ध हुआ है।

फ्लैक्स सीड पाउडर :-

फ्लैक्स सीड में फाइबर और ओमेगा 3 फैटी एसिड जैसे नुट्रिशन पाए जाते हैं, अलसी शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं। इसके उपयोग से भूख बढ़ने की समस्या भी कम होने लगती है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है। इसे मौजूद पोषक तत्वों की मात्रा शरीर को डायबिटीज़, हृदय रोगों और कब्ज से दूर रखती है।

टोफू, सोयाबीन और अंडे:-

बढ़ते वजन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रोटीन बहुत ही होता फायदेमंद है। अपने आहार में इसे शामिल करने से एक्स्ट्रा चर्बी को कम करने में मदद मिलती है। शरीर के वज़न के आधार पर प्रोटीन की उचित मात्रा को तय किया जाता है।

साबुत अनाज, हरी सब्जियां और फल:-

जिन लोगो को भूख ज्यादा लगती है और ये लोग भूख लगने की समस्या से परेशान है, उन्हें अपने आहार में फाइबर की मात्रा को जरूर शामिल करना चाहिए।गट हेल्थ को बूस्ट करने वाला फाइबर कार्बोहाइड्रेट बेस्ड पोषक तत्व है, जो शरीर में पाचनतंत्र को बढ़ावा देता है और कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है।

 

यह भी पढ़े:

अब इस प्राणायाम से ब्लड प्रेशर होगा कंट्रोल, जानिए कैसे