एटॉमिक एनर्जी विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सपना हर किसी का होता है. लेकिन यह सपना बस कुछ ही लोगों का पूरा हो पाता है. अगर आप भी परमाणु ऊर्जा विभाग में काम करने का सपना पूरा करना चाहते हैं, तो तुरंत डीएई के अंतर्गत आने वाली परिवर्तनीय ऊर्जा साइक्लोट्रॉन केंद्र में अप्लाई कर सकते हैं. इसमें केयरटेकर, सीनियर अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट और डिस्पैच राइडर के पद भरे जाने वाले हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vecc.gov.in के जरिए इन पदों पर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
उम्मीदवार जो भी परमाणु ऊर्जा विभाग में इन पदों पर नौकरी पाने का मन बना रहे हैं, तो वे 29 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 24 पदों पर बहाली की जाने वाली है. आपका भी मन इन पदों पर काम करने का है, तो सबसे पहले दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
एटॉमिक एनर्जी विभाग में इन पदों पर की जाएगी बहाली
केयरटेकर- 04 पद
सीनियर अकाउंटेंट- 10 पद
जूनियर अकाउंटेंट- 05 पद
डिस्पैच राइडर- 05 पद
कुल पदों की संख्या- 24
एटॉमिक एनर्जी विभाग में नौकरी पाने की क्या होनी चाहिए योग्यता
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी आप इन पदों पर अप्लाई करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
एटॉमिक एनर्जी विभाग में आवेदन की आयु सीमा
जो कोई भी एटॉमिक एनर्जी विभाग के इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
DAE Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
DAE Recruitment 2024 Notification
एटॉमिक एनर्जी विभाग में ऐसे होगी बहाली
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. इसके साथ ही लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
गर्मियों में प्याज खाना क्यों है अच्छा, जानिए इसके पोषक तत्व यहां