द ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) के पदों पर रिक्तिया निकाली हैं. ओएसएससी की ओर से कुल 671 पदों पर बहाली होनी हैं. ये नियुक्तियां सरकार के अलग अलग विभागों में होंगी. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, या इस बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए आपको द ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSC) की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in. पर विजिट करना होगा.
जाने जरूरी तारीखें
द ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSC) की ओर से निकाली गई रिक्तियों के लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई है. इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. बता दें कि अप्लाई करने की अंतिम तारीख 24 मई निर्धारित है. इच्छुक अभ्यर्थी इससे पहले अप्लाई कर दे .
OSSC CHSL Recruitment 2024 Notification PDF
OSSC में अप्लाई करने की योग्यता व आयुसीमा
द ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का बारहवीं (10+2)पास होना बहुत जरूरी है. इसके अलावा कई अतिरिक्त योग्यताओं का जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है. इन भर्तियों के आयुसीमा के बारे में भी डिटेल्स जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है. आयुर्वेदिक असिस्टेंट के पद के लिए अभ्यर्थी का साइंस से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना एक जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
द ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSC) में निकले पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं-
सबसे पहले कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.ossc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए OSSC recruitment 2024 पर क्लिक करें.
यहां पर मांगे गई जानकारियां भरें.
इसके बाद ऐप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर दें.
जरूरी दस्तावेज सबमिट करें.
सबसे आखिरी में प्रिंटआउट सेव कर लें.
यह भी पढ़ें:
Instagram Tips: यहाँ जानिए, इंस्टाग्राम ऐप में कितने अकाउंट्स को एक साथ जोड़ा जा सकता है?