अगर आपने आईटीआई से डिप्‍लोमा किया है, तो आपके लिए DRDO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है, इन पदों पर होगी भर्ती

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की प्रयोगशाला रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला में रिक्तिया निकली हैं. यहां पर कुल 127 आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती होनी हैं. प्रयोगशाला में टर्नर मैकेनिस्‍ट वेल्‍डर कंप्‍यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट की बहाली होंगी. जो भी अभ्‍यर्थी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वह रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL) की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी पूरी डिटेल्‍स चेक कर सकते हैं. ध्‍यान रहे कि आईटीआई पास अभ्‍यर्थी ही इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं इन पदों पर 31 मई से पहले अप्लाई किया जा सकता है.

जानिए, किस पद के लिए कितनी निकली है भर्तियां

रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL) में कुल 127 भर्तियां होनी हैं इसमें फीटर के 20 पद, टर्नर के 08 पद, मैचिनिस्‍ट के 16पद, वेल्‍डर के 4 पद, इलेक्ट्रीशियन के 12 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के चार, कंप्‍यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट के 60 पद, कारपेंटर के 2 पद, बुक बाइंडर के एक पद शामिल हैं.

एलिजिबिलिटी एंड शैक्षणिक योग्‍यता

रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL) के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्‍मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए. इसके अलावा अन्‍य जानकारियों के लिए अभ्‍यर्थियों को पूरा नोटिफिकेशन ध्‍यान से पढ़ लेना चाहिए.

यहां देखें नोटिफिकेशन

ऐसे करें आवेदन

रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL) में अप्रेंटिस के पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए अभ्‍यर्थियों को सबसे पहले गूगल पर जाना होगा वहां apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्‍टेशन करना होगा इसके अलावा आप इन स्‍टेप्‍स में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पहले apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं.
यहां पर DMRL DRDO recruitment 2024 के लिंक पर क्‍लिक करें.
यहां पर मांगी गई जानकारियां भरें.
पूरी जानकारी देने के बाद इसे सबमिट कर दें.
इसके बाद जरूरी डॉक्‍यूमेंटस सबमिट करें.
सबसे आखिरी स्‍टेप में प्रिंट आउट के लिए फॉर्म को सेव करके रख लें.

यह भी पढ़ें:

ATM मशीन से पैसा निकलते वक्त फंस जाए कार्ड तो भूलकर भी ना करें ये गलती, नहीं तो पड़ जायेंगे लेने के देने