नई संसद पहुंचीं Sapna Chaudhary और भूमि पेडनेकर, पीएम मोदी को इस बात के लिए बोला थैंक्यू

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी आज अपने मेहनत के दम पर बड़ा मुकास हासिल कर चुकी हैं. 19 सितंबर को उन्हें नई संसद में जाने का मौका मिला, सपना चौधरी ने पहले दिन नई संसद का दौरा किया और महिलाओं के लिए 33% आरक्षण बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कई हस्तियों के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं.

नई संसद पहुंचीं सपना चौधरी और भूमि पेडनेकर

सपना को हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी प्रसिद्धि मिली. नई संसद के दरवाजे खुले और पहले दिन सपना चौधरी को वहां जाने का मौका मिला. सपना ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं. सपना ने अपना अनुभव भी लिखा.

उन्होंने लिखा, ”यह सही समय था, यही एकमात्र समय था पहले दिन भारत की नई संसद का दौरा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण बिल लाकर महिला सशक्तिकरण के लिए भारत का सिर ऊंचा किया.

सपना ने समाज के हर क्षेत्र की कई मशहूर हस्तियों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. उन्हें मनोज तिवारी, कंगना रनौत, ईशा गुप्ता, बबीता फोगाट के अलावा भी कई सेलेब्स के साथ देखा जा सकता है.

भूमि पेडनेकर ने भी किया इस बिल को लेकर कही ये बात

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा- मैं सभी माताओं और बहनों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी को हृदय से धन्यवाद देती हूं.

इसके अलावा सबकी फेवरेट शहनाज गिल को भी को नई संसद में जाने का मौका मिला. महिलाओं के लिए 33% आरक्षण बिल को लेकर शहनाज ने कहा कि हमारे देश में महिलाओं और पुरुषों को समानता मिले इससे अच्छा और क्या ही हो सकता है. महिलाओं को सपोर्ट करने के लिए मैं यहां आई हूं. हम लोग टीवी पर देखते है ये सब आज लाइव डिबेट देखी मुझे बहुत अच्छा लगा.

बता दें कि भारत का महिला आरक्षण बिल एक संविधान संशोधन विधेयक है. इसके जरिए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने की बात कही गई है. सपना की बात करें तो उन्होंने इससे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलकर सबका ध्यान खींचा था. हाल ही में सपना एक अवार्ड फंक्शन में भाग लेने के लिए फ्रांस में थीं.

यह भी पढे –

 

छोटी उम्र के बच्चों को भी आ रहा हार्ट अटैक, आखिर क्या है कारण,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *