उदयनिधि स्टालिन के सनातन पर बयान से ‘धर्म संकट, सभी दलों के अलग-अलग सुर

INDIA ग्रुप के लिए सिर मुंडाते ही ओले पड़ने जैसी थी, सनातन धर्म को लेकर डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन की बातों पर तो शोले ही बरसने लगे हैं. गठबंधन के नेताओं को बोलते नहीं बन पा रहा है.कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक सभी अलग बगलें झांक रहे हैं – नीतीश कुमार और उद्धव ठाकरे की तो पूछिये मत. विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ तो पैदा होने से पहले ही बीजेपी नेतृत्व के निशाने पर आ चुका था.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले तेज कर दिए थे, और बीजेपी नेता अमित शाह गठबंधन में शामिल सभी दलों को ठिकाने लगाने की तरकीबें तैयार करने लगे थे लेकिन सनातन धर्म का नाम लेकर उदयनिधि स्टालिन ने तो संघ और वीएचपी सहित सारे हिंदू संगठनों को ललकार दिया है.बाकी चीजें तो INDIA ग्रुप के लिए सिर मुंडाते ही ओले पड़ने जैसी थी, उदयनिधि स्टालिन की बातों पर तो शोले ही बरसने लगे हैं. उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद INDIA के सहयोगी नेताओं को बोलते नहीं बन पा रहा है. कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक सभी अलग अलग बगलें झांक रहे हैं – और नीतीश कुमार तो जैसे बिलावजह ही निशाने पर आ गए हैं. इस मुद्दे पर जेडीयू की खामोशी और भी भारी पड़ रही है.

 

उदयनिधि अपने बयान पर कायम हैं, और अपना बचाव करने में सक्षम भी हैं. तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की बातें INDIA के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती हैं, क्योंकि डीएमके इस नए गठबंधन की एक मजबूत पार्टनर है, और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पसंदीदा पार्टी भी बनी हुई है. भारत जोड़ो यात्रा में डीएमके शुरू से लेकर आखिर तक कदम कदम पर मौजूद नजर आई थी.देखा जाए तो तमिलनाडु में एमके स्टालिन ने ऐसी मोर्चेबंदी तो कर ही रखी है कि बीजेपी पांव रखने की जगह बनाने के लिए भी मन मसोस कर रह जा रही है.

 

इस पैमाने  पर देखें तो डीएमके नेतृत्व, टीएमसी और JMM सहित गठबंधन के सभी दलों की तुलना में मजबूती से मोर्चा संभाल रहा है.असल में सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन का कहना है कि ये मलेरिया और डेंगू की तरह है, और इसलिए इसे खत्म किया जाना चाहिए, बजाय इसका विरोध भर करने के उदयनिधि स्टालिन, दरअसल, क्रिश्चियन हैं – और उनको अपने धार्मिक होने पर गर्व भी है.

 

जब बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उदयनिधि स्टालिन को घेरा तो वो और खुल कर सामने आ गए,’मैंने कभी भी सनातन धर्म का पालन करने वाले लोगों के नरसंहार का आह्वान नहीं किया…सनातन धर्म एक सिद्धांत है,सनातन धर्म एक सिद्धांत है, जो लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटता है…सनातन धर्म को उखाड़ फेंकना मानवता और मानव समानता को कायम रखना है.मैं अपने कहे हर शब्द पर दृढ़ता से कायम हूं.उदयनिधि स्टालिन ने गठबंधन साथियों की हालत खराब कर दी है, लेकिन कुछ तो बोलना ही होगा. सबसे ज्यादा मुश्किल तो कांग्रेस को हो रही है, न उगलते बन रहा है, न निगलते बन रहा है. न सीधे सीधे सपोर्ट करते बन रहा है, न ही पल्ला झाड़ते बन रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *