सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे ऐसे युवा जो 8वीं/ मैट्रिक/ आईटीआई/ एसएससी उत्तीर्ण हैं उनके लिए नवल डॉकयार्ड मुंबई में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। नवल डॉकयार्ड मुंबई में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए अप्लाई प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। अप्लाई की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट registration.ind.in पर जाकर पूर्ण कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी अप्लाई का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है।
कौन कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में आईटीआई ट्रेड के लिए उम्मीदवारों का एनसीबीटी/ एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है। रिगर के लिए 8वीं पास और Forger Heat Treator के लिए मैट्रिक/ एसएससी/ 10th पास होना आवश्यक है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा का बंधन नहीं है। पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर कर लें।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में केवल ऑनलाइन तरीके से अप्लाई किया जा सकता है। एप्लीकेशन प्रॉसेस 23 अप्रैल से शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 10 मई 2024 तक जारी रहेगी।
भर्ती का विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 301 रिक्त पदों पर बहाली की जाएंगी। इसमें से इलेक्ट्रीशियन के 40, इलेक्ट्रोप लेटर के 01, फिटर के 50, फाउंड्री मैन के 01, मैकेनिकल के 35, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 07, मशीनिस्ट के 13, एमएमटीएम के 13, पेंटर (जनरल) के 09, पैटर्न मेकर के 02, पाइप फिटर के 13, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 26, मैकेनिक आरईएफ एवं ए/सी के 07, वेल्डिंग (गैस और इलेक्ट्रिक) के 15, शीट मेटल वर्कर के 03, जहाज निर्माता (लकड़ी) के 18 एवं टेलर (जी) के 03 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
यह भी पढ़ें:
तमिलनाडु में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली भर्ती, यहां है आवेदन का डायरेक्ट लिंक