तमिलनाडु में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली भर्ती, यहां है आवेदन का डायरेक्ट लिंक

डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका है, तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TN TRB) ने तमिलनाडु कॉलेजिएट एजुकेशनल सर्विस में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 रिक्त पदों पर भर्ती निकली गई है. तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड ने इसके लिए अप्लाई की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार 15 मई शाम पांच बजे तक अप्लाई कर सकेंगे. अप्लाई करने की अंतिम तिथि trb.tn.gov.in पर जाकर करना है.

कौन – कौन कर सकता है अप्लाई

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर किया होना चाहिए. साथ ही उम्र 23 साल से अधिक होनी चाहिए.

असिस्टेंट प्रोफेसर की कितनी होगी सैलरी

असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती गवर्नमेंट आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज एवं गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन में होगी. असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी पे स्केल . 57,700–1,82,400 (लेवल- 10)के अनुसार मिलेगी.

असिस्टेंट प्रोफेसर में कैसे होगी भर्ती

असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर उम्मीदवारों की बहाली लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा आयोजित किए जाने की तारीख अभी 4 अगस्त बताई जा रही है. इसमें सफल हुए उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा. इसके तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का क्या है पैटर्न

तमिलनाडु असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में 200 अंकों के दो पेपर होते हैं. प्रत्येक पेपर 100 अंक का होता है. पेपर-1 के दो भाग होंगे- सेक्शन-A और सेक्शन B. सेक्शन ए में 50 प्रश्न अनिवार्य होगा. इसमें 25 प्रश्न तमिल भाषा से होंगे. 25 जनरल नॉलेज, विशेषकर करंट अफेयर्स से होंगे. इसके लिए एक घंटे का समय मिलेगा. पहले पेपर का दूसरा सेक्शन 2 घंटे का होगा. इसमें चुने हुए विषय से आठ वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्नों में से पांच करने होंगे. प्रत्येक प्रश्न 100 अंक का होगा.

दूसरे पेपर में भी दो सेक्शन होंगे. पहले सेक्शन में एक अंक के 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. जिसका उत्तर एक घंटे में देना होगा. दूसरे सेक्शन में 10 अंकों के आठ प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को इनमें से दो घंटे में पांच प्रश्नों के जवाब देने होंगे. बता दें कि इंटरव्यू 30 नंबर का होगा.

यह भी पढ़ें:

पानी की कमी ही नहीं ये बीमारियाँ भी हैं बार-बार गला सूखने का कारण