Rajasthan Royals को IPL 2024 में पहली बार शिकस्त का करना पड़ा सामना। राजस्थान रॉयल्स ने मैच के दौरान धीमी ओवर गति बरकरार रखी जिसके कारण कप्तान Sanju Samson पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में Gujarat Titans के हाथों Rajasthan Royals को 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी। गुजरात की यह 6 मैचों में तीसरी जीत रही।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान Sanju Samson पर 12 लाख रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगा है। Rajasthan Royals ने Gujarat Titans के खिलाफ बुधवार को मैच में धीमी ओवर गति बरकरार रखी, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।
वैसे, Gujarat Titans ने बुधवार को Rajasthan Royals के जीत के रास्ते पर रोक लगाई। IPLने अपने बयान में कहा, ”Rajasthan Royals के कप्तान Sanju Samson पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा क्योंकि उनकी टीम ने Gujarat Titans के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति बरकरार रखी।”
बयान में आगे कहा गया, ”कम ओवर रेट अपराध के संबंध IPL की आचार संहिंता के अंतर्गत चूकि यह टीम का पहला अपराध था। तो Samson पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।”
काफी रोमांचक मैच हारे Rajasthan Royals
बता दें कि सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए IPL 2024 के 24वें मैच में Rajasthan Royals ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब के रूप में Gujarat Titans की टीम ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर जीत हासिल किया। Rajasthan Royals लगातार चार मैच जितने के बाद अब उन्हें पहली हार मिली है।
प्वाइंट्स टेबल का हाल
Rajasthan Royals को अपने पांचवें मुकाबले में पहली हार मिली है। Sanju Samson के नेतृत्व वाली Rajasthan Royals की टीम अब भी IPL 2024 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर काबिज है। वहीं, Gujarat Titans की यह छह मैचों में तीसरी बार जीत रही है। Shubman Gill के नेतृत्व वाली Gujarat Titans की टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर बरक़रार है।
यह भी पढ़े:
Google Map का नक्शा तैयार करने का तरीका कर देगा हैरान,जानिए कैसे करता है यह मिनटों में आपका काम आसान