New Delhi: Delhi Minister and AAP leader Atishi Singh during a press conference of Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) leaders, in New Delhi, Sunday, March 24, 2024. (PTI Photo/Kamal Singh)(PTI03_24_2024_000069B)

त्रिपुरा की डंबूर झील में एक मछुआरा डूबा, तीन अन्य लापता

त्रिपुरा में धलाई जिले की डंबूर झील में एक मछुआरे की डूबने से मौत हो गयी तथा तीन अन्य लोग लापता हैं।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि मछुआरे हरिदास (45) का शव बरामद कर लिया गया है जबकि तीन अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया, ”गंडाचेर्रा उपमंडल के चार मछुआरे शनिवार को मछली पकड़ने के लिए झील में उतरे थे। उन्होंने भीषण तूफान के बीच झील के बीच में एक टेंट में शरण ले ली थी। तेज हवाओं के कारण टेंट गिर गया और वे झील में डूब गए।’पुलिस का एक दल रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचा और उन्होंने व्यापक तलाश अभियान चलाया तथा हरिदास का शव बरामद कर लिया। गोताखोर अब भी लापता मछुआरों की तलाश कर रहे हैं।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने डंबूर झील में मछुआरे की मौत पर दुख जताया है।उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ”मछली पकड़ने के लिए डंबूर झील में गए चार मछुआरों की भीषण तूफान के कारण मौत की सूचना मिली है। प्रशासन और पुलिस ने इस दुखद घटना के बाद कार्रवाई की है। एक शव बरामद कर लिया गया है और तलाश अभियान अभी जारी है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और सरकार इस मुश्किल वक्त में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी रहेगी।”

ये भी पढ़े:

केजरीवाल को ईडी की कस्टडी में पानी और सीवर की याद आई : मनोज तिवारी