एनटीपीसी ने अप्रैल-अक्टूबर में कैप्टिव खदानों से 191.17 लाख टन कोयले का किया उत्पादन

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में अपनी कैप्टिव खदानों से सालाना आधार पर 86 प्रतिशत अधिक 191.17 लाख टन कोयले का उत्पादन किया।कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की नौ महीने की अवधि में उसने 102.82 लाख टन का उत्पादन किया था।

इसके अलावा एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 31 अक्टूबर तक 202.25 लाख टन कोयले की आपूर्ति की। यह एक साल पहले समान अवधि में की गई आपूर्ति से 94 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने कहा, ‘‘यह उत्कृष्ट प्रदर्शन एनटीपीसी की अपनी कैप्टिव खदानों से कोयला उत्पादन बढ़ाने और देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कुशल आपूर्ति सुनिश्चित करने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”विद्युत मंत्रालय के अधीन आने वाली एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक इकाई है।