अब टेंशन को कहे बाय-बाय, क्योकि Instagram के इस फीचर से बढ़ेंगे व्यूज और फॉलोअर्स

जितने भी लोग Instagram का उपयोग करते हैं। उन्हें Instagram के कई फीचर्स के बारे में पता होता है. लेकिन यहां हम आपको Instagram के एक ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे जो नया तो नहीं है लेकिन उसका अगर सही उपयोग किया जाए तो उससे बहुत फायदा हो सकता है. Instagram का नोटिफाई फीचर आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है. इस फीचर के द्वारा आप ज्यादा से ज्यादा अकाउंट्स तक पहुंच सकेंगे.

Instagram के इस फीचर से ऐसे बढ़ेंगे फॉलोअर्स

इस फीचर को उपयोग करने के लिए आपको बहुत ज्यादा कुछ नहीं करना है इसके लिए जब भी कोई रील पोस्ट करें तो उसे अपनी स्टोरी पर भी शेयर करें.

यहां पर सबसे ऊपर दिए स्माइल आइकन पर क्लिक करें, अब यहां पर आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन शो होंगे इनमें से नोटिफाई के ऑप्शन को सलेक्ट करें. और स्टोरी पोस्ट कर दें.

इससे आपके सभी फॉलोअर्स के पास नोटिफिकेशन जाेगा कि आपने न्यू स्टोरी, रील पोस्ट शेयर की है. आपके फॉलोअर्स उस पर क्लिक करेंगे तो वो डायरेक्ट आपकी पोस्ट पर पहुंच जाएगा.

इस तरीके से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक नोटिफकेशन पहुंच सकेगी और ज्यादा लोग आपकी प्रोफाइल पर विजीट करेंगे और आपको फॉलो करेंगे.

ऐसे होगा आपको अधिक फायदा

Instagram पर हर तीसरे यूजर को केवल एक ही समस्या होती है कि उसके अकाउंट पर रीच नहीं आती है. 300 से 400 के बीच ही व्यू आते हैं. ऐसे में अगर व्यू ही नहीं आएंगें तो लोग देखेंगे क्या और क्यों ही फॉलो करेंगे. ऊपर बताए गए फीचर की सहायता से आपके जितने फॉलोअर्स होंगे उनके पास नोटिफिकेशन जाएगा. जब वो इस नोटिफिकेशन पर क्लिक करेंगे तो जाहिर सी बात है कि आपके व्यूज बढ़ेंगे.

लेकिन एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपनी प्रोफाइल पर इनफॉर्मेटिव रील्स और पोस्ट शेयर करें. इनफॉर्मेटिव कंटेंट को यूजर्स देखना चाहते हैं और पसंद भी करते हैं. अगर आपके कंटेंट की क्वालिटी अच्छी होगी तो लोगों के फॉलो करने के चांस भी बढ़ते हैं.

यह भी पढ़ें:

ये 5 समस्याएं तो भूलकर भी न पिएं बेल का जूस, बढ़ सकती है परेशानी