केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में मिली राशि को नीतीश सरकार नहीं खर्च कर पाती : राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार सरकार केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में मिली धनराशि को खर्च नहीं कर पा रही है।

श्री राय बुधवार को समस्तीपुर जिले के हरपुर एलोथ स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित पंचायत समिति सदस्यों के एक दिवसीय कार्यशाला के अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जो भी गरीब कल्याणकारी योजनाओं का काम हो रहा है उसमें केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का बहुत ही बड़ा योगदान है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार केन्द्र द्वारा आवंटित धनराशि को डायवर्ट कर अपनी वाहवाही लेने में लगी है।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विकास कार्यों का यश न मिले इसके लिए नीतीश सरकार केन्द्रीय पैसों को खर्च नहीं कर रही है। बिहार में विकास की योजनाओं में केन्द्र की 72 से 73 प्रतिशत की राशि लगती है। लेकिन महागठबंधन की सरकार मात्र 27 प्रतिशत ही खर्च कर पाती है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की इस उदासीनता से प्रदेश की जनता को भारी नुकसान पहुंच रहा है।

कार्यशाला में बिहार विधान परिषद मे प्रतिपक्ष के नेता हरि सहनी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री जग्रनाथ ठाकुर, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, भाजपा विधायक बीरेंद्र कुमार, राजेश सिंह, अवधेश सिंह एवं ललन पासवान और भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा समेत समस्तीपुर एवं वैशाली जिले के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।