मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसका इंटरव्यू 4 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया गया था. सहायक लोक अभियोजन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर जांच किया जा सकता है.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक लोक अभियोजन अधिकारी के 256 रिक्त पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन 7 जून 2021 को जारी किया था. इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को आयोजित हुई थी. आयोग ने 87 फीसदी वैकेंसी यानी 223 कैंडिडेट्स की नियुक्ति की संस्तुति की है. शेष रिक्तियों पर रिजल्ट अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के संबंध में न्यायालय के फैसले के अधीन है.
मध्य प्रदेश सहायक लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती 2021 में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट
MPPSC ने जारी किए लोक अभियोजन भर्ती परीक्षा के मार्क्स
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित करने के साथ उम्मीदवारों के मार्क्स भी जारी कर दिए हैं. लिखित परीक्षा 438 अंक की और इंटरव्यू 50 अंक का था.
आयोग हाईकोर्ट में दायर करेगा केवियट याचिका
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती के 87 फीसदी वैकेंसी का रिजल्ट जारी किया है. आयोग ने बताया है कि इस संबंध में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में केवियट याचिका दायर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
आप भी जल्दी-जल्दी खाते हैं खाना तो हो सकते हैं इन 5 स्वास्थ्य समस्याओं के शिकार