1 करोड़ से भी अधिक नौकरियां, लेकिन अप्लाई केवल 86 लाख, जानिए क्या है सरकारी नौकरी साइट का पूरा सच?

भारत में राज्य और केंद्रीय स्तर पर कई सरकारी नौकरियां निकलती हैं. सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवा विभिन्न जॉब पोर्टल पर इनके नोटिफिकेशन चेक करते रहते हैं. सरकारी नौकरी ढूंढना भी किसी कठिन काम से कम नहीं है. हालांकि, इसे आसान बनाने के लिए सरकार ने नेशनल करियर सर्विसेस नाम का जॉब पोर्टल शुरू किया है. इसे ncs.gov.in पर एक्सेस किया जा सकता है.

एनसीएस, नेशनल करियर सर्विसेस ने इस रोजगार पोर्टल से जुड़े कुछ चौंकाने वाले आंकड़े शेयर किए हैं. इन आंकड़ों को देखकर आपको समझ में नहीं आएगा कि रोजगार के लिए इच्छुक युवा आखिरकार नौकरी के लिए अप्लाई कर क्यों नहीं रहे हैं. नेशनल करियर सर्विसेस (NCS) के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस पोर्टल पर करीब 1.09 करोड़ नौकरियां लिस्ट की गई थीं. लेकिन इन गवर्नमेंट जॉब्स के लिए अप्लाई की संख्या कम रही.

1 करोड़ नौकरियों के लिए मात्र 86 लाख अप्लाई

देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की लहर चल रही है . सरकार कोई भी रहे, युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा विषय रहता है. लेकिन एनसीएस के आंकड़े देखें तो नौकरियां अधिक हैं और अप्लाई कम. एनसीएस के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के तहत पोर्टल पर कुल 1,09,24,161 वैकेंसी लिस्ट की गई थीं. लेकिन पोर्टल पर रजिस्टर्ड जॉब सीकर्स में से सिर्फ 87,27,900 युवाओं ने ही इन नौकरियों के लिए अप्लाई किया.

सरकारी नौकरी में हुई बढ़ोतरी

एनसीएस, नेशनल करियर सर्विस का डेटा कुछ और भी दिखा रहा है. पिछले साल की तुलना में 2024 में जॉब पोर्टल पर 214 प्रतिशत ज्यादा वैकेंसी की लिस्टिंग की गई है. वित्त वर्ष 2022-23 में इस पोर्टल पर 34,81,944 जॉब्स लिस्ट हुई थीं. पिछले साल के मुकाबले इस साल जॉब के लिए आवेदन करने वालों की संख्या देखें तो इसमें 53% का इजाफा हुआ है. 2022-23 में महज 57,20,748 लोगों ने ही सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई किया था.

इस सेक्टर में नौकरियों की आई बहार

वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा यानी 46,68,845 वैकेंसी फाइनेंस एंड इंश्योरेंस सेक्टर में दर्ज की गईं . इसके बाद स्पोर्ट सेक्टर में 14,46,404 और सिविल एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 11,75,900 नौकरियों के नोटिफिकेशन निकाले गए थे. सरकार ने एनसीएस को खास मकसद से तैयार किया है (Job Notification). इसमें देश में उपलब्ध हर तरह की नौकरियों का डेटाबेस रहता है. प्राइवेट सेक्टर वाले भी इस पोर्टल पर अपनी जॉब वैकेंसी लिस्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

5 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अनार, फायदे की जगह हो सकता है सेहत को नुकसान