मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मुरादाबाद से बड़ी खबर आ रही है। मुरादाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. मुरादाबाद से बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता ने भी इसकी पुष्टि की है. गौरतलब है कि कल यानी शुक्रवार को मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. एक दिन पहले ही मुरादाबाद में चुनाव हुए थे. 72 वर्षीय कुँवर सर्वेश सिंह पिछले कुछ समय से बीमार थे और दिल्ली के एम्स में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। इसकी पुष्टि मुरादाबाद शहर से बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता ने की.

बता दे कि यूपी बीजेपी प्रमुख भूपेन्द्र चौधरी ने भी पीटीआई से कहा, ”कुंवर सर्वेश कुमार का निधन हो गया है.” उन्होंने कहा, ”उनके गले में कुछ दिक्कत थी और उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा.” 19 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गई। जांच के लिए एम्स गए।” उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट पर शुक्रवार को पहले चरण में वोटिंग हुई. सर्वेश 2014 में भी सांसद चुने गए थे.

कुंवर सर्वेश सिंह की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती थी. यूपी के बाहुबली नेताओं में वो शुमार थे. बीते काफी दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. यहां तक की पार्टी की ओर जब उन्हें टिकट दिया गया था उसी समय से वो अस्पताल में भर्ती थे. चुनवा प्रचार भी बीमारी के कारण वो नहीं कर सके थे.

मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. सीएम योगी ने कहा है कि उनके निधन से स्तब्ध हूं. उन्होंने इसे भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

यह भी पढ़ें:

केजरीवाल को जेल में खत्म करने की हो रही साजिश: आप