AC में गैस लीकेज की समस्या होने पर क्यों जमने लगती है बर्फ, जानिए

AC में गैस लीक होने की प्रॉब्लम बहुत ही नार्मल बात है, यह समस्या हर घर में होती है, जिस घर में एसी लगा होता है. लेकिन फिर भी AC से जुड़ी कई ऐसी कई जरूरी बातें हैं जिनके बारे में जान लेना आपके लिए बहुत ही जरूरी होता है. फ्रिज की ही तरह AC में भी आखिर बर्फ क्यों जमने लगती है? क्या आपको मालूम है ऐसा क्यों होता है और अगर ऐसा हो रहा है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए? कुछ मामलों में ऐसा देखा गया है जब AC में गैस लीकेज की प्रॉब्लम होने लगती है तो एसी के एवापोरेटर कॉइल में नमी की वजह से बर्फ जमने लगती है. एवापोरेटर का काम इंडोर कूलिंग को करना है लेकिन गैस लीक होने पर कई बार बर्फ जमने लगती है.

गैस लीकेज के क्या है संकेत?

ठंडी हवा न के बराबर आना:-

AC अगर पहले के जैसा ठंडी हवा नहीं दे रहा है, तो यह गैस लीकेज का संकेत हो सकता है.

AC में बर्फ जमा होना:-

अगर आपको AC या फिर इसके आसपास बर्फ जमी हुई दिख रही है तो यह गैस लीकेज का संकेत हो सकता है.

बिजली का बिल ज्यादा जाना:-

AC की वजह से अगर आपके घर का बिजली बिजली अचानक बढ़ गया है तो समझ जाएं कि यह गैस लीकेज का संकेत हो सकता है.

जानिए कैसे की जाती है गैस लीकेज की टेस्टिंग?

टेक्नियन से बात करते हुए इस बात का पता चला कि कुछ ऐसे उपकरण हैं जिनकी सहायता से सबसे पहले इस बात का पता लगाया जाता है कि आखिर AC में कितनी गैस मौजूद है. इसके बाद इस बात का पता लगाया जाता है कि आखिर गैस कहां से लीक हो रही है?

नाइट्रोजन, कंप्रेस्ड एयर और सोप सॉल्यूशन की मदद से लीकेज का पता लगाया जाता है. गैस लीकेज का पता लगने के बाद अगला स्टेप होता है गैस लीकेज को रोकना क्योंकि जब तक गैस लीकेज को नहीं रोका जाता तब तक दोबारा गैस नहीं डाली जाती.

जहां से गैस लीक हो रही होती है उस जगह को पहले ब्रेजिंग प्रोसेस के द्वारा ठीक किया जाता है. अब आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर क्या है ये ब्रेजिंग प्रोसेस? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि दो मेटल या फिर नॉन-मेटल को जोड़ने के लिए इस प्रोसेस का उपयोग किया जाता है.

कितना लगता है पैसा?

बातचीत से इस बात का भी पता चला कि गैस लीकेज की समस्या को ठीक करने के बाद फिर से गैस भरने में लगभग 2500 रुपये से 3,000 रुपये तक का खर्च आता है.

यह भी पढ़ें:

पानी की कमी ही नहीं ये बीमारियाँ भी हैं बार-बार गला सूखने का कारण