जानिए,कई मर्ज की एक दवा है हल्दी वाला पानी, पीते ही भाग जाते हैं रोग

हल्दी के गुणों का बखान आपने एक नहीं कई बार सुना होगा. घर के किचन में रखा ये मसाला औषधी की तरह काम करता है. इसके एक नहीं कई जबरदस्त फायदे होते हैं. ऐसी ही फायदेमंद चीज है हल्दी वाला पानी अगर सुबह-सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन किया जाए तो इसके गजब के फायदे देखने को मिलते हैं. आइए जानते हैं हल्दी और पानी पीने के क्या-क्या बेनिफिट्स होते हैं…

इम्यूनिटी बूस्टर
हल्दी इम्यूनिटी बूस्टर की तरह काम करता है. अगर रोज सुबह खाली पेट एक गिलास हल्दी वाला पानी पिया जाए तो इसके कई फायदे हो सकते हैं. यह इम्यूनिटी को बढ़ाता है और इंफेक्शन को बॉडी से दूर करता है.

पाचन बेहतर
हल्दी वाला पानी पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए फायदेमंद होता है. खराब पाचन को सुधारने में यह अहम भूमिका निभाता है. अगर खाली पेट हल्दी वाला पानी पीते हैं तो आपकी पाचन क्रिया तेज होगी. कब्ज, दस्त और अपच जैसी समस्याओं का जोखिम भी कम होगा.

चेहरे पर निखार
स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने की ताकत हल्दी वाले पानी में होता है. अगर आप सुबह-सुबह इसे पीते हैं तो यह फायदा पहुंचा सकता है. इससे स्किन की सूजन और जलन कम की जा सकती है.

मेंटल हेल्थ में सुधार
शारीरिक ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी हल्दी वाला पानी फायदेमंद होता है. रोजाना सुबह उठकर खाली पेट अगर इस पानी का सेवन किया जाए तो दिमाग हेल्दी रहता है और उससे जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.

इस तरह बनाएं हल्दी वाला पानी
सबसे पहले एक गिलास पानी को गुनगुना कर लें.
अब छोटा चम्मच का एक चौथाई हल्दी पानी में डालकर अच्छी तरह मिला लें.
5 मिनट के बाद इसे पी जाएं.
आप चाहें तो आधा नींबू और आधा चम्मच शहद भी इस पानी में मिला सकते हैं.
शुरुआत में हल्दी का इस्तेमाल कम करें और फिर धीरे-धीरे मात्रा बढ़ाएं.

यह भी पढे –

 

वुड एप्पल डायबिटीज कोलेस्ट्रॉल का है दुश्मन, कब्ज से भी दिलाता है छुटकारा,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *