गर्मी आते ही आम का सीजन भी शुरू हो जाता है। फलों के राजा आम को हम भूत ही चाव से खाते है। बचा हो या फिर बड़ा हम सभी को आम खाना बहुत पसंद आता है। आम से जूस, स्मूदी कुछ भी बना कर आप खा सकते हैं। स्वाद में स्वादिष्ट होता है साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी उपयोगी होते है। l
पीले आम स्वाद में मीठे होते है जोकि आम को देखकर हर किसी का मन ललचाता है. हम सभी आम खाने के शौकीन होते हैं तो लेकिन क्या आप जानते है जब भी आम खाते तो उसे पहले कुछ देर के लिए पंज में डालकर रखने तांकिब आप इसका सेवन करके बीमार न हो,
आप को पता हैं कि आम का तासीर गर्म होता है। आम की गर्मी को निकालने के लिए बेहद जरूरी है की पानी में भिगोकर आम को रखते है जिससे इसकी गए तैयार को खत्म किया जा सके। इसके अधिक सेवन से चेहरे पर दाने भी निकलते हैं. पानी में भिगोकर रखने से आम की गर्मी निकल जाती है.
आम में पाए जाने वाले फाइटिक एसिड, यह एसिड हमारे शरीर में कैल्शियम, आयरन और जिंक जैसे जरूरी मिनरल्स को शरीर में घुलने नही देता है. जिससे शरीर में मिनरल्स की कमी होती है. यही वजह है की आम को कुछ घंटे के लिए पानी में भिगोकर खाना चाहिए. इससे आम में पाया जाने वाला फाइटिक एसिड आम से निकल जाता है।
जैसा की हम सभी को पता है की आम को पकाने के लिए कार्बाइड और अन्य प्रकार के कीटनाशक का इस्तेमाल किया जाता है. इनसे पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं हो जाता है. यह सभी खतरनाक केमिकल्स हमारे त्वचा, आंख और सांस में जलन पैदा कर देते है. इसलिए था जरूरी है को आम खाने से पहले इसे भिगोकर जरूर रखें इसके बाद ही सेवन करें।
यह भी पढ़े:पुदीने के साथ इसे मिलाकर पीने से होते है सेहत के लिए लाभ, आइए जानें