जानिए,फेसबुक पर गेम रिक्वेस्ट बंद करने के तरीके

फेसबुक पर आने वाले गेम रिक्वेस्ट से कई यूजर्स को बहुत प्रॉब्लम होती हैं,वैसे तो अब गेम रिक्वेस्ट बहुत ही कम आते हैं लेकिन कई लोग अभी भी ये गेम रिक्वेस्ट भेज देते हैं। कई बार तो अच्छे लगते हैं लेकिन कई बार इन्हें देखकर गुस्सा भी आता है। तो चलिए आज आपको बताते हैं फेसबुक पर गेम रिक्वेस्ट बंद करने के तरीके।

किसी एक गेम रिक्वेस्ट को कैसे ब्लॉक करें:-

फेसबुक लॉगिन करें। राइट साइड में दिख रहे त्रिकोण आइकन पर क्लिक करके ‘Settings’ में जाएं और सामने खुले टैब में बाईं तरह दिख रहे ‘Blocking’ पर क्लिक करें। अब आपके सामने ‘Manage Blocking’ का पेज खुलेगा जिसके सबसे नीचे ‘Block Apps’ का ऑप्शन दिखेगा। इसमें जिस गेम का रिक्वेस्ट बंद करना चाहते हैं उस गेम का नाम लिखें। अब सामने आए नाम पर क्लिक करते ही वह गेम ब्लॉक हो जाएगा।

किसी दोस्त द्वारा भेजे जा रहे रिक्वेस्ट को ब्लॉक करें:-

यदि आप अपने किसी दोस्त के द्वारा भेजे जा रहे गेम रिक्वेस्ट से परेशान हैं तो ऊपर वाले स्टेप को फॉलो करें और Manage Blocking पेज पर जाएं। इस पेज के नीचे ‘Block Invites From’ का विकल्प दिखेगा। अब सामने दिख रहे सर्च बार में फ्रेंड का नाम लिखें और क्लिक करें। इसके बाद वह दोस्त आपको गेम रिक्वेस्ट नहीं भेज पाएगा।

यह भी पढ़ें:

 

ये घरेलू उपाए बचाएंगे आपको पीरियड्स की तकलीफों से