जानिए, नवजात शिशु की देखभाल में Hygiene को ध्यान में रखना है बहुत जरुरी

बड़े लोगों की अपेछा छोटे शिशुओं की स्किन बहुत ही सॉफ्ट होती है। जैसे ही मौसम बदलता है उनकी स्किन पर सबसे पहले इसका असर दिखाई देता है। इसलिए उनकी स्किन और बालों की देखभाल अधिक करनी पड़ती है। कुछ पेरेंट्स अपने शिशु के लिए कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी उपयोग करते हैं लेकिन यह उनके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। ऐसे में आज आपको बताते हैं कि बदलते मौसम के साथ आप शिशु के बालों और स्किन की देखभाल कैसे कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं…

साफ-सफाई है बहुत जरुरी :-

शिशु को किसी भी प्रकार की स्किन इंफेक्शन सेबचाने के लिए उनके हाईजीन का पूरा ख्याल रखें। हफ्ते में तीन बार शिशु को नहलाये। उन्हें ढीले कपड़े ही पहनाये और समय-समय पर डायपर बदलते रहें। शिशु के कपड़े रोजाना बदलें। इस तरह उन्हें संक्रमण का खतरा नहीं होगा।

सिर की सफाई है जरुरी :-

हफ्ते में दो बार अपने शिशु के बाल जरुर धोएं। माइल्ड और कैमिकल फ्री शैंपू का ही उपयोग करें। इसके अलावा शिशु के बालों पर आगे से पीछे की ओर पानी न डालें। नहलाने के बाद शिशु को बेबी ऑयल लगाकर हल्की सी मसाज करें। इससे उनके बालों में नमी बनी रहेगी। शिशु की स्किन को किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाने के लिए उनकी रोजाना तेल मालिश जरुर करें। इससे उनकी मांसपेशियां मजबूत होती हैं और उनके शरीर का विकास भी होता है। अच्छा सा बेबी ऑयल चुनकर आप उनकी नियमित तौर पर मसाज करें।

कैमिकल फ्री प्रोडक्ट्स का करे उपयोग :-

कुछ लोग बच्चे की स्किन पर कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं लेकिन यह उनके लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इससे बच्चे की स्किन को नुकसान हो सकता है इसलिए कोई भी प्रोडक्ट्स बच्चे की स्किन पर उपयोग करने से पहले थोड़ी सावधानी बरतें।

नाखून काटे :-

स्किन के अलावा शिशु के नाखूनों की केयर करना भी जरुरी है। शिशु के नाखून बहुत जल्दी बढ़ने लगते है जिसके कारण यह उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए समय-समय पर आप उनके नाखून काटते रहें।

धूप से रखें दूर :-

सूर्य की हानिकारक किरणें शिशु को नुकसान पहुंचा सकती हैं इसलिए उन्हें धूप से दूर रखें। यदि आपका बच्चा 1 महीने से छोटा है तो उसको धूप में बिल्कुल भी न लेकर जाएं। सर्दियों में भी बच्चों को धूप से दूर रखें। वहीं यदि बच्चा 6 महीने से ज्यादा का है तो उसे सनस्क्रीन लगाकर 10 बजे से पहले आप धूप में लेकर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अगर आप भी डायबिटीज के कारण नहीं खा पा रहे है हलवा, तो यह tips आपके लिए ही है